रायपुर पुलिस में बड़ा प्रशासनिक बदलाव हुआ है। एसएसपी डॉ. संतोष सिंह ने रविवार देर शाम 260 पुलिसकर्मियों के थानों में फेरबदल का आदेश जारी किया। यह बदलाव पारदर्शिता बढ़ाने और थानों में नई ऊर्जा लाने के लिए किया गया है। पुलिसकर्मियों के कार्यक्षेत्र में बदलाव में सब-इंस्पेक्टर (sub-inspector), असिस्टेंट सब-इंस्पेक्टर (assistant sub-inspector), हवलदार (head constable) और सिपाही (constable) स्तर के अधिकारियों और कर्मचारियों को शामिल किया गया है। इस फेरबदल में क्राइम ब्रांच, ट्रैफिक पुलिस और अन्य शाखाओं के अफसर-कर्मचारी भी शामिल हैं।
ढाई साल या अधिक समय वालों को बदला
जिन अफसर-कर्मचारियों को थाने या किसी भी ब्रांच में पदस्थ रहते हुए ढाई साल या अधिक समय हो गया, सभी को बदल दिया गया है। जिम्मेदारों ने बताया कि थानों में पारदर्शिता लाने के लिए यह कदम उठाया गया है। तबादले का आदेश तत्काल प्रभाव से लागू किया गया है। जिनका रायपुर से रायपुर के थाने में तबादला हुआ है, उन्हें रिलीव होकर नई पोस्टिंग जॉइन करने के लिए राज्य शासन के निर्देशानुसार एक ही दिन का समय दिया गया है। बाहर से रायपुर आने वाले तथा जिले के दूसरे स्थानों में जाने वालों को एक हफ्ते के भीतर नई पदस्थापना पर जॉइन करना है।
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें