कांग्रेस के कुनबे में कलह को दूर करने छत्तीसगढ़ पहुंचेंगे सचिन पायलट, वोट चोर की रैली में होंगे सभी दिग्गज

कांग्रेस के कुनबे में मची कलह को दूर करने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। वे मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे और बिलासपुर में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होंगे।

author-image
Arun Tiwari
New Update
raipur-sachin-pilot-visit-congress-infighting-attend-vote-chor-rally
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

रायपुर : कांग्रेस के कुनबे में मची कलह को दूर करने के लिए प्रदेश प्रभारी सचिन पायलट का छत्तीसगढ़ दौरा हो रहा है। वे मंगलवार को रायपुर पहुंचेंगे और बिलासपुर में होने वाली वोट चोर गद्दी छोड़ रैली में शामिल होंगे। वैसे तो पायलट इस रैली में शामिल होने आ रहे हैं लेकिन उनका मकसद कांग्रेस में मची कलह को दूर करना भी है।

वोट चोर रैली में कांग्रेस के सभी दिग्गजों को एक मंच पर लाकर यह संदेश भी देना चाहते हैं कि पार्टी में सब कुछ ठीक है और कहीं कोई मतभेद नहीं हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... NSUI का जयपुर में प्रदर्शन : सचिन पायलट और कार्यकर्ताओं पर चली वाटर कैनन, छात्रसंघ चुनाव की कर रहे मांग

ये है सचिन पायलट का दौरा :  

सचिन पायलट मंगलवार सुबह 6:55 बजे दिल्ली से इंडिगो फ्लाइट (6E-2062) से रवाना होकर 8:45 बजे रायपुर पहुंचेंगे। इसके बाद सुबह 8:50 बजे सड़क मार्ग से बिलासपुर के लिए रवाना होंगे। बिलासपुर में दोपहर 1 बजे वोट चोर-गद्दी छोड़ रैली को संबोधित करेंगे। शाम 5:30 बजे वह बिलासपुर से रायपुर लौटेंगे। 7:30 बजे रायपुर एयरपोर्ट पहुंचेंगे। इसके बाद रात 8:30 बजे एयर इंडिया की फ्लाइट (AI-2798) से दिल्ली रवाना होंगे। रात 10:05 बजे उनकी दिल्ली वापसी तय है।

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ पहुंचा वोट चोरी का मुद्दा, अब दीपक बैज ने किया बम फोड़ने का दावा

सभी का हाथ - एक साथ :

वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान रैली में पायलट कांग्रेस के सभी दिग्गजों को एक साथ मंच पर लेकर आएंगे। इसमें पीसीसी चीफ दीपक बैज, पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल, नेता प्रतिपक्ष चरणदास महंत,पीसीसी के तीनों प्रभारी सचिव समेत सभी नेता और कार्यकर्ता शामिल होंगे। पायलट जनता और कार्यकर्ताओं को ये संदेश देना चाहते हैं कि सभी नेता एक साथ हैं और पार्टी के अंदर कोई कलह नहीं है।

हाल ही में हुई दो घटनाओं से पार्टी की कलह बाहर आई है। रविंद्र चौबे ने भूपेश बघेल को प्रदेश अध्यक्ष बनाने की वकालत की जिससे नाराज होकर पीसीसी चीफ ने उनके खिलाफ अनुशासनात्मक कार्यवाही की तैयारी कर ली। इसके बाद चरणदास महंत ने कांग्रेस में चमचे वाला बयान दे दिया। रविंद्र चौबे ने दीपक बैज से मुलाकात कर अपने बयान पर सफाई देकर मामला खत्म किया। लेकिन चरणदास महंत के चमचे वाले बयान से कार्यकर्ता नाराज हैं और वे इसकी शिकायत पायलट से करने वाले हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस : वोट चोरी के खिलाफ हस्ताक्षर अभियान, संगठन सृजन से निकाय चुनाव जीतने की कवायद

कुछ नियुक्तियां भी संभव : 

कांग्रेस में कुछ नियुक्तियां भी हो सकती हैं। जिला अध्यक्षों,ब्लॉक अध्यक्षों और पार्टी पदाधिकारियों की नियुक्तियां रुकी हुई हैं। दीपक बैज की नई टीम भी तैयार नहीं हो पाई है। ऐसा माना जा रहा है कि सचिन पायलट कुछ ब्लॉक अध्यक्षों की नियुक्ति पर सहमति जता सकते हैं। सचिन पायलट सभी वरिष्ठ नेताओं के साथ बैठक भी कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... राहुल गांधी का दावा : ‘वोट चोरी’ के खिलाफ लाएंगे हाइड्रोजन बम, रविशंकर प्रसाद ने कहा, राहुल गैरजिम्मेदार

सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरा | छत्तीसगढ़ में वोट चोरी | sachin piolet

सचिन पायलट सचिन पायलट छत्तीसगढ़ दौरा वोट चोर गद्दी छोड़ अभियान छत्तीसगढ़ में वोट चोरी sachin piolet