राजधानी में स्काई वॉक का निर्माण शुरू... 37 करोड़ होंगे खर्च

जीई रोड पर स्थित बहुप्रतिक्षित स्काई वॉक का निर्माण शुरू हो गया है। ठेका एजेंसी स्काई वाक के फाउंडेशन का तो वहीं गोडाउन में गर्डर का निर्माण शुरू हो गया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raipur Sky Walk construction begin 37 crore spent
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

जीई रोड पर स्थित बहुप्रतिक्षित स्काई वॉक का निर्माण शुरू हो गया है। ठेका एजेंसी स्काई वाक के फाउंडेशन का तो वहीं गोडाउन में गर्डर का निर्माण शुरू हो गया है। ठेका एजेंसी को स्काईवॉक का निर्माण सावाधानी पूर्वक करना पड़ेगा। क्योंकि इस रोड पर सुबह 10 से रात लगभग 9 बजे तक जबरदस्त ट्रैफिक रहता है। रोड के बीचों-बीच स्काईवॉक खड़ा है।

ऐसे में काम के दौरान ट्रैफिक रोकना या डायवर्ट करना पड़ सकता है। इसके अलावा स्काईवॉक में लगे एक-एक नट बोल्ट, वेल्डिंग, फ्लोरिंग, हुड और फ्लोरिंग फिक्सिंग को चेक करना होगा। वर्तमान में एजेंसी ट्रैफिक को डायवर्ट तो नहीं किया है। विभाग ने जय स्तंभ से पटेल चौक और आंबेडकर अस्पताल चौक तक जहां ट्रैफिक का दबाव कम मिल रहा है, वहां निर्माण का काम शुरू कर दिया है।

ये खबर भी पढ़िए...रानी कमलापति रेलवे स्टेशन और मेट्रो स्टेशन को जोड़ने के लिए बनेगा स्काई वॉक

कई हिस्सों में लगा जंग

पीडब्ल्यूडी के अफसरों का कहना है कि पिछले 7 साल से खुले में होने की वजह से बारिश-गर्मी के कारण कई हिस्से में जंग लग गया है। इसलिए विभाग पूरी सावधानी से काम कर रहा है। इसके शुरू होने से यहां से रोज पैदल चलने वाले करीब 40 हजार लोगों को बड़ी राहत मिलेगी। पीडब्ल्यूडी ने करीब एक साल पहले अपने विभाग के अफसरों से स्काईवॉक की क्वालिटी की जांच कराई थी, लेकिन वह एक सामान्य प्रक्रिया थी। 

जीई रोड पर स्काईवॉक का निर्माण शुरू- 7 साल से अधूरे स्काईवॉक का फाउंडेशन और गर्डर निर्माण शुरू हो गया है।

ट्रैफिक के बीच सावधानी से हो रहा काम- सुबह 10 से रात 9 बजे तक भारी ट्रैफिक होने के कारण काम में विशेष सावधानी बरती जा रही है।

जंग लगे हिस्सों की जांच और मरम्मत- खुले में पड़े ढांचे में कई हिस्सों में जंग लग गया है, इसलिए क्वालिटी जांच के बाद ही काम शुरू हुआ।

पैदल यात्रियों को मिलेगी राहत- स्काईवॉक तैयार होने से हर दिन लगभग 40 हजार पैदल यात्रियों को फायदा होगा।

लागत बढ़कर 77 करोड़ पहुंची- 2016 में शुरू हुए प्रोजेक्ट की लागत 42.55 करोड़ से बढ़कर अब 77 करोड़ हो चुकी है, और 50% काम पूरा है।

 

 

सही तौर पर ही जांच की गई थी। उस दौरान अफसरों ने रिपोर्ट दी थी कि इसका स्ट्रक्चर मजबूत है। उसी रिपोर्ट के आधार पर विभाग ने काम शुरू कर दिया है। शास्त्री चौक वाले हिस्से पर रोटरी बनेगा। वर्तमान में रोटरी के लिए कई हिस्से में गर्डर तक काम हो चुका है। इसके ऊपर फ्लोरिंग कर आरसीसी स्लैब डाला जाएगा। स्लैब के ऊपर टाइल्स और दोनों किनारों पर स्टील की रेलिंग लगाई जाएगी। बारिश और धूप से बचाने के लिए ऊपरी हिस्से में पॉलीकार्बोनेट शीट लगेगी।

ये खबर भी पढ़िए...रायपुर के स्काई वॉक निर्माण में गड़बड़ी की ACB और EOW करेगी जांच, अनियमितता मिलने पर राज्य सरकार ने दिए निर्देश

7 साल से खड़ा है अधूरा ढांचा

शास्त्री चौक और जीई रोड के पैदल ट्रैफिक को कम करने के लिए 2016-17 में 1470 मीटर लंबे स्काई वॉक का काम चालू किया गया था। पहली बार के टेंडर में इस काम को 42.55 करोड़ में आठ माह में पूरा करना था। बाद में ले-आउट में बदलाव हो गया और इसकी लागत बढ़कर 77 करोड़ पहुंच गई। वर्तमान में इसका 50 फीसद का काम पूरा हो चुका है। नए काम के लिए पीडब्ल्यूडी ने 37 करोड़ का टेंडर जारी किया है।

 

thesootr links

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

sky walk Sky Walk Raipur Raipur Sky Walk Raipur Sky Walk Project छत्तीसगढ़ पीडब्ल्यूडी स्काई वॉक का निर्माण शुरू रायपुर में स्काई वॉक का निर्माण शुरू