एयरपोर्ट जैसा चमचमाएगा रायपुर स्टेशन... 44 हाईटेक मशीनों से रोज होगी सफाई

Raipur Railway Station : रायपुर के रेलवे स्टेशन अब एयरपोर्ट की तरह चमचमाते नजर आएंगे... 44 हाईटेक मशीनों के साथ स्टेशन की साफ-सफाई की जाएगी।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Raipur station shine like airport 44 high tech machines clean daily
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Railway Station : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह साफ, आकर्षक और व्यवस्थित बनाया जा रहा है। नया स्टेशन करीब दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा। यही वजह है कि सफाई व्यवस्था में जबरदस्त बदलाव किया जा रहा है। रेलवे ने पहली बार सफाई के लिए परफार्मेस वेस्ड मैकेनाइज्ड सिस्टम से टेंडर जारी किया है। 

ये खबर भी पढ़िए...नाबालिगों के नाम पर करोड़ों का खेल... रायपुर भूमि घोटाले का खुलासा

44 हाईटेक मशीनों से होगी सफाई

अब स्टेशन के हर जगह की सफाई 44 हाईटेक मशीनों से की जाएगी। ये मशीनें अभी की तुलना में बड़ी और ज्यादा सफाई करने वाली होगी। इसमें मैन पावर भी कम लगेगा। इन मशीनों से स्टेशन परिसर में सभी प्लेटफॉर्म, सर्कुलेटिंग एरिया, फुट ओवरब्रिज, रिटायरिंग रूम, वेटिंग रूम आदि की सिस्टेमैटिक सफाई की जाएगी। रेलवे की जांच एजेंसी रोजाना सफाई की जांच करेगी। सफाई से संतुष्ट होने के बाद ही वे रिपोर्ट बनाकर मंडल में भेजेगी। 

ये खबर भी पढ़िए...Monsoon 2025 : जोरदार बारिश के साथ मानसून की एंट्री... येलो अलर्ट जारी

रिपोर्ट के आधार पर होगा पूरा काम

इस रिपोर्ट के आधार पर ठेका एजेंसी का भुगतान होगा। इतना ही नहीं एजेंसी सफाई से संतुष्ट नहीं हुई तो ठेका एजेंसी को दोगुना फाइन देना होगा। स्टेशन से रोजाना 70 हजार से ज्यादा यात्री सफर करते हैं। अभी तक मैन पावर सिस्टम से सफाई का टेंडर जारी होता था। इसमें 227 सफाई कर्मचारी काम कर रहे हैं। इनकी ड्यूटी तीन शिफ्ट सुबह 6 से दोपहर 2. दोपहर 2 से रात 10 और रात 10 से सुबह 6 बजे तक रहती है।

ये खबर भी पढ़िए...केमिकल प्रोडक्शन में अब धांधली... एक ही पते पर कई फैक्ट्रियां

FAQ

रायपुर रेलवे स्टेशन को किस तरह विकसित किया जा रहा है और यह काम कब तक पूरा होने की संभावना है?
रायपुर रेलवे स्टेशन को एयरपोर्ट की तरह साफ-सुथरा, आकर्षक और व्यवस्थित बनाया जा रहा है। यह नया स्टेशन लगभग दो साल में बनकर तैयार हो जाएगा।
स्टेशन की सफाई व्यवस्था में क्या बदलाव किया गया है और इसमें कौन-सी तकनीक उपयोग हो रही है?
रेलवे स्टेशन की सफाई के लिए पहली बार परफॉर्मेंस बेस्ड मैकेनाइज्ड सिस्टम लागू किया गया है। इसमें 44 हाईटेक मशीनों का उपयोग किया जा रहा है, जिससे प्लेटफॉर्म, फुट ओवरब्रिज, वेटिंग रूम, सर्कुलेटिंग एरिया आदि की व्यवस्थित सफाई की जाएगी।
सफाई व्यवस्था की निगरानी और भुगतान की प्रक्रिया किस आधार पर की जाएगी?
रेलवे की जांच एजेंसी रोजाना सफाई की जांच करेगी और रिपोर्ट तैयार करेगी। इसी रिपोर्ट के आधार पर ठेका एजेंसी को भुगतान किया जाएगा। अगर सफाई संतोषजनक नहीं पाई गई तो एजेंसी को दोगुना जुर्माना देना होगा।

ये खबर भी पढ़िए...बस्तर में वन मंत्री के करीबी कर रहे अवैध रेत खनन... पूर्व MLA ने पकड़ी JCB

Raipur News | cg raipur news | raipur news in hindi | CG News | cg news update | cg news today

रेलवे स्टेशन रायपुर cg news today cg news update CG News raipur news in hindi cg raipur news Raipur News Railway Station Raipur Railway Station