प्रभारी प्रबंधक साहित 13 कर्मचारी बर्खास्त, 3 के खिलाफ होगी एफआईआर

सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है।  धान खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून के तहत कार्यवाही की जा रही है।

author-image
Arun Tiwari
New Update
raipur-striking-cooperative-society-13-employees-terminated-fir-initiated
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. सहकारी समिति के हड़ताली कर्मचारियों के विरुद्ध प्रशासन के द्वारा सख्त कार्यवाही शुरू कर दी गई है।  धान खरीदी कार्य से इंकार करने वाले कर्मचारियों पर अति आवश्यक सेवा अनुरक्षण क़ानून के तहत कार्यवाही की जा रही है। इसी क्रम में बलौदाबाजार जिले के प्रभारी प्रबंधक साहित 13 कर्मचारियों को बर्खास्त कर दिया गया है तथा 3 कर्मचारियों के विरुद्ध एफआईआर प्रस्तावित है।

इन पर हुई कार्यवाही:

जिला खाद्य अधिकारी से प्राप्त जानकारी के अनुसार सिमगा समिति प्रबंधक मंजुला शर्मा, खोखली समिति प्रबंधक राकेश कुमार टंडन, धुर्रा बांधा समिति प्रबधक मूलचंद वर्मा,रोहांसी समिति प्रबंधक धर्मेन्द्र साहु, समिति प्रबंधक तिल्दा रामकुमार साहु को बर्खास्त किया गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल से धान खरीदी पर संकट, धान खरीदी में लगे कर्मचारियों की हड़ताल मान्य नहीं

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में आज से शुरू हुई धान खरीदी, सीएम बोले किसानों की मेहनत का सम्मान हमारा संकल्प

इन पर भी एक्शन:

इसी तरह कसडोल विकासखंड के समिति गिरौद के विक्रेता नन्द कुमार पटेल, हसुआ के विक्रेता गोकुल प्रसाद साहु,थरगांव के विक्रेता ललित साहू, कटगी के विक्रेता रामस्वरूप यादव,चिखली के  विक्रेता खेलसिंग कैवर्त्य कोसमसरा के विक्रेता अमित साहू, सरखोर के विक्रेता भीम साहु, लवन के विक्रेता रविकमल को बर्खास्त किया गया है। विकासखंड पलारी अंतर्गत समिति कोनारी के प्रभारी प्रबंधक राजेंद्र चंद्राकर, समिति रोहरा के कम्प्यूटर ऑपरेटर बीरेंद्र साहु एवं समिति रिसदा के विक्रेता टीका राम वर्मा के विरुद्ध एफआईआर दर्ज करने शाखा प्रबंधक को पत्र जारी किया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... CG NEWS | छत्तीसगढ़ में धान खरीदी वक्त पर हो पाएगी शुरु ? सरकार के इस फैसला का कितना होगा असर ?

ये खबर भी पढ़ें... मुख्यमंत्री साय आज बस्तर-बिलासपुर का करेंगे दौरा, जनजातीय गौरव दिवस कार्यक्रम में होंगे शामिल, आज से धान खरीदी की शुरुआत

छत्तीसगढ़ छत्तीसगढ़ में धान खरीदी छत्तीसगढ़ में सहकारी समिति कर्मचारियों की हड़ताल बलौदाबाजार
Advertisment