रायपुर के लॉज में प्रेमी की चाकू गोदकर हत्या, प्रेग्नेंट है नाबालिग गर्लफ्रेंड, जानें पूरा मामला...

रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने 20 वर्षीय प्रेमी की चाकू से हत्या कर दी। वारदात के बाद वह ट्रेन से बिलासपुर भाग गई। हत्या के पीछे की वजह भी बड़ी खौफनाक वजह है। जानिए क्या है पूरा मामला...

author-image
Harrison Masih
New Update
raipur-teen-girl-kills-boyfriend-avon-lodge the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने 20 वर्षीय बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम की हत्या कर दी (Raipur Boyfriend Murder case)। जानकारी के अनुसार, मृतक बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन अब यह मामला पूरे शहर में सनसनी फैलाने वाला बन गया है।

ये खबर भी पढ़ें... पहले नौकरी के नाम पर ठगा, फिर 1 लाख की सुपारी देकर करवाई युवती की हत्या, गंगोत्री हत्याकांड का सच...

घटना की पूरी जानकारी

27 सितंबर को मोहम्मद सद्दाम अपने नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ एवॉन लॉज पहुंचे। अगले दिन, 28 सितंबर को केवल नाबालिग लॉज से बाहर निकलती दिखाई दी, जबकि सद्दाम कमरे में नजर नहीं आया। 29 सितंबर को लॉज के कमरे से किसी का भी बाहर निकलना नहीं देखा गया, जिसके बाद स्टाफ ने शक करते हुए पुलिस को सूचना दी।

ये खबर भी पढ़ें... जशपुर ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमी ने की महिला और दो बच्चों की हत्या, रांची से गिरफ्तार

लॉज में हत्या का खुलासा

गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी चाबी से रूम खोला। कमरे में सद्दाम की गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से वार के निशान मिले। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।

नाबालिग लड़की ने बताया कि वह गर्भवती है और शादी को लेकर प्रेमी के साथ विवाद हुआ था। सुबह 3 बजे उठकर डर के मारे उसने अपने प्रेमी पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद कमरे को बाहर से बंद कर नाबालिग ट्रेन से बिलासपुर भाग गई, जहां उसने अपने माता-पिता को वारदात की जानकारी दी और पुलिस को सौंप दिया गया।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेस नेता के भतीजे ने खुद को गोली मारकर की आत्महत्या,एमपी में कर रहा था NEET की तैयारी

पुलिस कार्रवाई

बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को रायपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब लड़की से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लॉज में उसने आईडी दिखाकर कमरा लिया था या बिना दस्तावेज़ रूम दिया गया। आगे की जांच में यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि हत्या पूर्व नियोजित साजिश थी या यह अचानक हुए झगड़े का परिणाम था।

रायपुर लॉज में हत्या: ऐसे समझें पूरा मामला

  1. एवॉन लॉज में मर्डर: रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने बॉयफ्रेंड की हत्या की।

  2. पीड़ित की पहचान: मृतक का नाम मोहम्मद सद्दाम (20) है, जो बिहार का रहने वाला और रायपुर में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था।

  3. हत्या का तरीका: नाबालिग ने सद्दाम पर 5 बार चाकू से वार किया; गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में गंभीर चोटें आईं।

  4. वारदात के बाद: हत्या के बाद नाबालिग ट्रेन से बिलासपुर भाग गई और बाद में अपने माता-पिता के साथ पुलिस के पास सरेंडर कर दिया।

  5. पुलिस कार्रवाई: रायपुर पुलिस ने नाबालिग को गिरफ्तार कर उससे पूछताछ शुरू कर दी है; लॉज में कमरे की स्थिति और घटना के विवरण की जांच जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के फारूक खान हत्याकांड पर हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला,उम्रकैद की जगह 10-10 साल कैद

घटना की भयावहता

इस मामले में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमी की धमकियों और डर के कारण हत्या की। वारदात में इस्तेमाल चाकू और लॉज के कमरे की स्थिति पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इस घटना ने रायपुर में युवाओं और परिवारों के बीच चिंता और सनसनी फैला दी है।

Raipur Boyfriend Murder case बॉयफ्रेंड की हत्या एवॉन लॉज में मर्डर रायपुर लॉज में हत्या
Advertisment