/sootr/media/media_files/2025/09/30/raipur-teen-girl-kills-boyfriend-avon-lodge-the-sootr-2025-09-30-13-10-28.jpg)
Raipur. रायपुर के स्टेशन रोड स्थित एवॉन लॉज में एक सनसनीखेज वारदात सामने आई, जिसमें 16 साल की नाबालिग गर्लफ्रेंड ने अपने 20 वर्षीय बॉयफ्रेंड मोहम्मद सद्दाम की हत्या कर दी (Raipur Boyfriend Murder case)। जानकारी के अनुसार, मृतक बिहार का रहने वाला था और रायपुर के एक कॉलेज में इंजीनियरिंग की पढ़ाई कर रहा था, लेकिन अब यह मामला पूरे शहर में सनसनी फैलाने वाला बन गया है।
घटना की पूरी जानकारी
27 सितंबर को मोहम्मद सद्दाम अपने नाबालिग गर्लफ्रेंड के साथ एवॉन लॉज पहुंचे। अगले दिन, 28 सितंबर को केवल नाबालिग लॉज से बाहर निकलती दिखाई दी, जबकि सद्दाम कमरे में नजर नहीं आया। 29 सितंबर को लॉज के कमरे से किसी का भी बाहर निकलना नहीं देखा गया, जिसके बाद स्टाफ ने शक करते हुए पुलिस को सूचना दी।
लॉज में हत्या का खुलासा
गंज थाना पुलिस मौके पर पहुंची और दूसरी चाबी से रूम खोला। कमरे में सद्दाम की गर्दन, पीठ और शरीर के अन्य हिस्सों में चाकू से वार के निशान मिले। शव पोस्टमॉर्टम के लिए भेजा गया।
नाबालिग लड़की ने बताया कि वह गर्भवती है और शादी को लेकर प्रेमी के साथ विवाद हुआ था। सुबह 3 बजे उठकर डर के मारे उसने अपने प्रेमी पर चाकू से कई बार वार किया, जिससे उसकी मौत हो गई। हत्या के बाद कमरे को बाहर से बंद कर नाबालिग ट्रेन से बिलासपुर भाग गई, जहां उसने अपने माता-पिता को वारदात की जानकारी दी और पुलिस को सौंप दिया गया।
पुलिस कार्रवाई
बिलासपुर पुलिस ने नाबालिग को रायपुर पुलिस के हवाले कर दिया है। पुलिस अब लड़की से पूछताछ कर रही है और यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि लॉज में उसने आईडी दिखाकर कमरा लिया था या बिना दस्तावेज़ रूम दिया गया। आगे की जांच में यह भी स्पष्ट किया जाएगा कि हत्या पूर्व नियोजित साजिश थी या यह अचानक हुए झगड़े का परिणाम था।
रायपुर लॉज में हत्या: ऐसे समझें पूरा मामला
|
घटना की भयावहता
इस मामले में नाबालिग ने पुलिस को बताया कि उसने प्रेमी की धमकियों और डर के कारण हत्या की। वारदात में इस्तेमाल चाकू और लॉज के कमरे की स्थिति पुलिस ने कब्जे में ले ली है। इस घटना ने रायपुर में युवाओं और परिवारों के बीच चिंता और सनसनी फैला दी है।