पहले नौकरी के नाम पर ठगा, फिर 1 लाख की सुपारी देकर करवाई युवती की हत्या, गंगोत्री हत्याकांड का सच...

दुर्ग जिले के ग्राम टेमरी में 20 सितंबर 2025 को एक महिला का शव पत्थरों से कुचले हालात में मिला। जांच में पता चला कि यह हत्या सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़ी थी। जानिए पूरा मामला...

author-image
Harrison Masih
New Update
durg-woman-murder-job-scam-gangotri-murder the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Durg Woman Murder:छत्तीसगढ़ के दुर्ग जिले में 20 सितंबर 2025 को एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया। ग्राम टेमरी में अज्ञात महिला का शव पत्थरों से कुचले हुए हालात में मिला। पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह हत्या ठगी करने वाले गिरोह से जुड़ी थी। मृतका गंगोत्री जांगड़े (40 वर्ष) उन युवकों के संपर्क में थी, जिन्होंने उसे नौकरी दिलाने का झांसा देकर लाखों रुपए लिए थे। जब नौकरी नहीं मिली और महिला ने दबाव बनाया, तो उसे मार डालने की साजिश रची गई।

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर के फारूक खान हत्याकांड पर हाईकोर्ट का चौंकाने वाला फैसला,उम्रकैद की जगह 10-10 साल कैद

घटना की शुरुआत

19 सितंबर की रात, गंगोत्री जांगड़े ने अपने मकान मालिक को बताया कि वह ढाबे में खाना खाने जा रही हैं, लेकिन इसके बाद वह लापता हो गईं। अगले दिन उनका शव ग्राम टेमरी में पत्थरों से कुचले हुए हालात में पाया गया, जिससे पूरे इलाके में सनसनी फैल गई और पुलिस ने तुरंत मामले की जांच शुरू की।

ये खबर भी पढ़ें... पत्रकार मुकेश चंद्राकर हत्याकांड में बड़ा एक्शन! मुख्य आरोपी के अवैध निर्माण पर चला बुलडोजर

हत्या की साजिश

मुख्य आरोपी ने निर्भय जांगड़े (19 वर्ष) को 1 लाख रुपए की सुपारी दी। हेमलता बंजारे (38 वर्ष) और अन्य साथियों के साथ वीडियो कॉल पर हत्या की योजना बनाई गई। 19 सितंबर की रात, आरोपी ढाबे में खाना खाने का बहाना देकर गंगोत्री को बाइक पर ले गए। बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर हत्या की गई और पहचान छुपाने के लिए चेहरा पत्थरों से कुचल दिया गया।

वारदात के बाद की हरकतें

आरोपियों ने मृतका के जेवर उतारे, लेकिन आर्टिफिशियल होने पर उसे पर्स सहित फेंक दिया। मोबाइल फोन निर्भय ने अपने पास रखा। हत्या के बाद आरोपी पास के ढाबे में खाना खाने गए।

ये खबर भी पढ़ें... जशपुर ट्रिपल मर्डर केस: प्रेमी ने की महिला और दो बच्चों की हत्या, रांची से गिरफ्तार

पुलिस ने की गिरफ्तारी

पुलिस ने मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया है:

  • निर्भय जांगड़े (19 साल, जालबांधा, खैरागढ़)
  • जयदीप साहू (19 साल, कातुलबोर्ड, दुर्ग)
  • मनीष बंजारे (19 साल, आशा नगर, दुर्ग)
  • पवन कुमार सिंह (18 साल, कातुलबोर्ड, भिलाई)
  • हेमलता बंजारे (38 साल, कातुलबोर्ड, भिलाई)

मुख्य आरोपी अभी फरार है और पुलिस उसकी तलाश में जुटी हुई है।

गंगोत्री हत्याकांड क्या है? ऐसे समझें मामला

  • हत्याकांड का स्थान और समय: दुर्ग जिले के ग्राम टेमरी में 20 सितंबर 2025 को गंगोत्री जांगड़े का शव पत्थरों से कुचले हुए हालात में मिला।

  • हत्या का कारण: सरकारी नौकरी दिलाने के नाम पर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़े विवाद और दबाव के चलते आरोपीयों ने हत्या की साजिश रची।

  • 1 लाख की सुपारी देकर हत्या: 19 वर्षीय निर्भय जांगड़े और अन्य साथी वीडियो कॉल पर योजना बनाकर सुपारी के बदले हत्या को अंजाम देने वाले थे।

  • वारदात का तरीका: गंगोत्री को बेल्ट और चुनरी से गला घोंटकर मारा गया, फिर पहचान छुपाने के लिए चेहरा पत्थरों से कुचल दिया गया।

  • पुलिस कार्रवाई: मामले में 6 आरोपियों को गिरफ्तार किया गया, जबकि मुख्य आरोपी अभी फरार है और उसकी तलाश जारी है।

ये खबर भी पढ़ें... बेटे के सरेंडर करते ही नक्सलियों ने कर दी पिता की हत्या, 25 दिन में 10 लोगों का मर्डर

हत्या का कारण और ठगी का नेटवर्क

पुलिस जांच में खुलासा हुआ कि यह पूरा मामला सरकारी नौकरी दिलाने का झांसा देकर ठगी करने वाले गिरोह से जुड़ा है। आरोपी नगर निगम, जल संसाधन विभाग और स्वास्थ्य विभाग में नौकरी दिलवाने के नाम पर लाखों रुपए वसूलते थे। गंगोत्री जांगड़े ने पैसे लौटाने और नौकरी दिलवाने का दबाव बनाया, जिससे गिरोह ने उसे रास्ते से हटाने की साजिश रची।

यह घटना दुर्ग जिले में सरकारी नौकरी के नाम पर ठगी और उससे जुड़े अपराधों की गंभीरता को उजागर करती है। पुलिस की टीम अब भी मुख्य आरोपी की तलाश में लगातार दबिश दे रही है और जांच जारी है।

गंगोत्री हत्याकांड Durg Woman Murder 1 लाख की सुपारी देकर हत्या गंगोत्री जांगड़े woman murder
Advertisment