26 फरवरी तक शराब दुकानें बंद रहेंगी , छत्तीसगढ़ शासन का आदेश

Rajim Kumbh Kalpa Fair 2025 : शासन की ओर से जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड की शराब दुकानें बंद रहेंगी।

author-image
Marut raj
New Update
Rajim Kumbh Kalpa Fair the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Rajim Kumbh Kalpa Fair 2025 : राजिम कुंभ कल्प मेले के मद्देनजर छत्तीसगढ़ शासन ने 12 फरवरी से 26 फरवरी तक शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश जारी किया है। महामाघी पूर्णिमा से लेकर महाशिवरात्रि तक चलने वाले इस धार्मिक मेले के दौरान श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए यह महत्वपूर्ण निर्णय लिया गया है।

ये खबर भी पढ़ें... IAS-IPS अधिकारी वोट देने नहीं निकले, ऑफिसर्स कॉलोनी में महज 32% वोटिंग

शासन द्वारा जारी आदेश के अनुसार गरियाबंद जिले के राजिम, रायपुर जिले के गोबरा नवापारा और धमतरी जिले के मगरलोड सहित कुल 6 शराब दुकानें इस अवधि में पूरी तरह बंद रहेंगी। आबकारी विभाग ने इस संबंध में निर्देश जारी कर दिए हैं।

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर

सख्ती से पालन कराने को कहा गया

संबंधित जिलों के प्रशासन को इसका सख्ती से पालन कराने को कहा गया है। राजिम कुंभ कल्प मेले में हर साल लाखों श्रद्धालु देशभर से आते हैं। धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने और श्रद्धालुओं को आध्यात्मिक वातावरण प्रदान करने के उद्देश्य से शराब बिक्री पर रोक लगाई गई है। प्रशासन ने यह सुनिश्चित करने के निर्देश भी दिए हैं कि इस दौरान शराब की अवैध बिक्री न हो।

ये खबर भी पढ़ें... वोटिंग के बीच राजधानी में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती....देखें वीडियो

इस निर्णय को लेकर स्थानीय लोग और श्रद्धालु दोनों ही संतुष्ट नजर आ रहे हैं। लोगों का कहना है कि धार्मिक आयोजन के दौरान शराब बिक्री पर रोक लगाना एक सकारात्मक पहल है, जिससे मेले की गरिमा बनी रहेगी और श्रद्धालु बिना किसी व्यवधान के धार्मिक अनुष्ठानों में शामिल हो सकेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर

FAQ

राजिम कुंभ कल्प मेले के दौरान शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश कब तक लागू रहेगा ?
राजिम कुंभ कल्प मेला के दौरान शराब दुकानों को बंद रखने का आदेश 12 फरवरी से 26 फरवरी तक लागू रहेगा।
छत्तीसगढ़ शासन ने शराब दुकानों को बंद रखने का निर्णय क्यों लिया है ?
शासन ने शराब दुकानों को बंद रखने का निर्णय श्रद्धालुओं की धार्मिक भावनाओं को ध्यान में रखते हुए और धार्मिक आयोजनों की पवित्रता बनाए रखने के लिए लिया है।
शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश का पालन किससे कराया जाएगा ?
संबंधित जिलों के प्रशासन को शराब दुकानों को बंद रखने के आदेश का सख्ती से पालन कराने के निर्देश दिए गए हैं।

रायपुर न्यूज Rajim Kumbh Kalp राजिम कुंभ कल्प गरियाबंद न्यूज इन हिंदी छत्तीसगढ़ में अवैध शराब बिक्री rajim kumbh kalp date 2025 rajim kumbh kalp 2025 गरियाबंद न्यूज
Advertisment