/sootr/media/media_files/2025/02/11/kqbS38uSLAAGkuhfBc9v.jpg)
Raipur 60 lakh robbery : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में मतदान के दौरान एक बड़ी डकैती की घटना सामने आई है। शहर के बीचों-बीच चार अपराधी मिलिट्री की ड्रेस पहनकर एक घर में घुसे और परिवार को बंधक बनाकर 60 लाख रुपए लूटकर फरार हो गए। आरोपियों ने खुद को लाल सलाम गैंग का सदस्य बताया।
ये खबर भी पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर
ऐसे दिया वारदात को अंजाम
घटना खम्हारडीह थाना क्षेत्र के अनुपम नगर में हुई। पीड़ित वनोहरण वेणु ने बताया कि उन्होंने हाल ही में अपनी जमीन बेची थी और 60 लाख रुपये घर में रखे थे। मंगलवार को चार डकैतों ने मिलिट्री ड्रेस में घर में घुसकर पिस्टल तान दी और पूरे परिवार को बंधक बना लिया। इसके बाद घर में रखी नकदी लेकर भाग निकले।
ये खबर भी पढ़ें... महिला हेडमास्टर की कमर में सरेबाजार डाला हाथ... FIR के बाद टीचर फरार
पुलिस ने जांच शुरू की
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस के वरिष्ठ अधिकारी मौके पर पहुंचे। एडिशनल एसपी (क्राइम) संदीप मित्तल ने बताया कि डकैती की सूचना मिलते ही टीम जांच में जुट गई है। डॉग स्क्वॉड को बुलाया गया है और शहर के बॉर्डर पर नाकेबंदी कर दी गई है। बस स्टैंड, रेलवे स्टेशन और अन्य स्थानों पर निगरानी बढ़ा दी गई है।
ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट
CCTV फुटेज से मिले सुराग
पुलिस को घटना से जुड़ा CCTV फुटेज मिला है। इसमें बदमाश मिलिट्री की वर्दी में घर में घुसते नजर आ रहे हैं। फुटेज के आधार पर पुलिस आरोपियों की पहचान करने में जुटी हुई है।
ये खबर भी पढ़ें.... पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे जाल में
छत्तीसगढ़ : नगरीय निकाय चुनाव के बीच रायपुर में बड़ी डकैती की वारदात...
— TheSootr (@TheSootr) February 11, 2025
➡ अनुपम नगर में नकपोशो ने की लाखों की डकैती।
➡ परिवार को बनाया बंधक।
➡ घटना के बाद पहुंचे पुलिस के आला अधिकारी।#Chhattisgarh#raipur#robbery#MayorElection#NikayChunav#NagarNigam#cgnews#TheSootrpic.twitter.com/mCJQwOfK1X