पार्ट टाइम जॉब दिलाने के नाम पर हिंदू लड़कियों को फंसा रहे जाल में

In the name of providing part time jobs, Hindu girls are being trapped : अपराधी तत्व नौकरी दिलाने के नाम पर भोली-भाली हिंदू बेटियों और बहनों को झांसा दे रहे हैं। ये अपराधी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से अपना नाम बदलकर संपर्क करते हैं।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
In the name of providing part time jobs, Hindu girls are being trapped the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

In the name of providing part time jobs, Hindu girls are being trapped : नौकरी दिलाने के नाम पर हिंदू लड़कियों को फंसाने का मामला सामने आया है। इस संबंध में रायपुर के सिविल लाइंस थाना पुलिस में शिकायत भी दर्ज की गई है। इसमें बताया गया है कि इस तरह के कामों का एक बड़ा नेटवर्क काम कर रहा है। इसमें हिंदू लड़कियों को निशाना बनाया जा रहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... ATS ने तीन बांग्लादेशी गिरफ्तार, इराक जाने रायपुर बनाया ट्रांजिट सेंटर

 

अपना नाम बदलकर करते हैं संपर्क

जानकारी के अनुसार निश्चय वाजपेयी ने रायपुर पुलिस में एक शिकायत दर्ज कराई है। एसएसपी को भी पत्र लिखकर बताया गया है कि ऐसे मामले देवेंद्र नगर, अभनपुर, धमतरी सहित अन्य थानों मे भी दर्ज हुए हैं। उल्लेखनीय है कि हिंदू लड़की के नाम से भेजे इस वाट्सऐप मैसेजे में फोटो एक समुदाय विशेष के लड़के की लगी है और उसका नाम उर्दू मे लिखा है।

ये खबर भी पढ़ें... महिला हेडमास्टर की कमर में सरेबाजार डाला हाथ... FIR के बाद टीचर फरार

 

उन्होंने अपनी शिकायत मे बताया है कि कुछ अपराधी तत्व नौकरी दिलाने के नाम पर भोली-भाली हिंदू बेटियों और बहनों को झांसा दे रहे हैं। ये अपराधी सोशल मीडिया और अन्य प्लेटफार्मों के माध्यम से अपना नाम बदलकर संपर्क करते हैं। उन्हें यह झूठा आश्वासन देते हैं कि वे उन्हें नौकरी दिलवाएंगे।

इस प्रकार की घटनाएं नौकरी जेहाद 

इसके साथ ही इन धोखेबाजों द्वारा इन महिलाओं को झांसा देकर गलत कामों में धकेला जा रहा है। यह पूरी साजिश एक विशेष समुदाय द्वारा सोची-समझी रणनीति के तहत की जा रही है, ताकि हिंदू समाज की महिलाओं को निशाना बनाया जा सके।

ये खबर भी पढ़ें... दुर्ग कलेक्टर ऋचा चौधरी जा रहीं केंद्र सरकार में प्रतिनियुक्ति पर

 

इस प्रकार की घटनाओं को नौकरी जेहाद के रूप में देखा जा रहा है। निश्चय वाजपेयी ने व्यक्तिगत नंबर पर भी इसी प्रकार का संदेश प्राप्त किया है, जिसका स्क्रीनशॉट भी शिकायत के साथ संलग्न किया है। उन्होंने बताया कि उपरोक्त मेसेज एक हिंदू लड़की के नाम से भेजा गया था, जबकि उर्दू में लिखा अंश साफ देखा जा सकता है, जो संदेह पैदा करता है। 

ये खबर भी पढ़ें... मुस्लिम युवक आदिवासी लड़कियों को जिस्म के बाजार में बेच रहे..बड़ा संकट

 

Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज CG News लव जिहाद हिंदू लड़कियों का अश्लील वीडियो लव जेहाद bemetara love jihad छत्तीसगढ़ धर्मांतरण हिंसा raipur news in hindi cg news in hindi छत्तीसगढ़ धर्मांतरण की पाठशाला वीडियो cg news hindi cg news today cg news live news cg news live