रामनवमी पर निकलेगी भव्य शोभायात्रा... नागपुर-बनारस से आएगी टीम

रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का उत्साह राजधानी में अभी से दिखने लगा है। मठ-मंदिरों में रंग-रोगन, लाइटिंग और सजावट जारी है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Ramnavami bhavya shobh yatra Team come from Nagpur Banaras the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रामनवमी 6 अप्रैल को मनाई जाएगी। भगवान श्रीराम के जन्मोत्सव का उत्साह राजधानी में अभी से दिखने लगा है। मठ-मंदिरों में रंग-रोगन, लाइटिंग और सजावट जारी है। वहीं समितियां भी भव्य शोभायात्रा निकालने की तैयारी में हैं। रामराज परिवार 29 मार्च को शोभायात्रा निकालेगा। इसके लिए भगवान राम की 16 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है। इसमें नागपुर का बैंड, बनारस का डमरू बाजा, राम दरबार की झांकी, लोकनृत्य और 10 अखाड़ा दल में 500 से अधिक कलाकार शामिल होंगे। 

यह खबर भी पढ़ें....डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार

दूसरी ओर श्रीराम परिवार द्वारा 1 अप्रैल को देवपुरी के श्रीरामजानकी मंदिर में हनुमान चालीसा का पाठ कर रामजी की सवारी निकाली जाएगी। इसमें रामलला की बालरूप की 15 प्रतिमाओं के साथ स्केटिंग करते कलाकार रास्ते भर रंगोली बनाएंगे। इधर प्राइड बॉयज युवा कल्याण समिति ने 5 अप्रैल को शोभायात्रा का आयोजन किया है। इसमें 12 फीट ऊंची भगवान राम और हनुमानजी की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र होंगी। सभी समितियां शोभायात्रा की तैयारी में लगी हैं। 

यह खबर भी पढ़ें....पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा

स्केटिंग करते कलाकार बनाएंगे रंगोली 

श्रीराम परिवार द्वारा 1 अप्रैल को शोभायात्रा निकाली जाएगी। समिति के अध्यक्ष यश शर्मा ने बताया कि कृष्णापुरी से पानी टंकी जोन 10, अमलीडीह कैनाल लिंकिंग रोड, न्यू राजेंद्र नगर होते हुए झूलेलाल की 56 फीट ऊंची प्रतिमा के पास संपन्न होगी। लगभग 5 किलोमीटर के पूरे रूट पर स्केटिंग करते हुए कलाकार रंगोली बनाएंगे। इसमें गाजे-बाजे के साथ भगवान राम के जीवन पर आधारित चलित झांकी होगी। 

यह खबर भी पढ़ें....

महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए

CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर

FAQ

रामनवमी की शोभायात्रा के लिए रामराज परिवार ने क्या खास तैयारी की है?
रामराज परिवार ने 29 मार्च को शोभायात्रा निकाली, जिसमें भगवान राम की 16 फीट ऊंची प्रतिमा बनाई गई है, और इसमें नागपुर का बैंड, बनारस का डमरू बाजा, राम दरबार की झांकी, लोकनृत्य और 10 अखाड़ा दल के 500 से अधिक कलाकार शामिल होंगे।
श्रीराम परिवार द्वारा 1 अप्रैल को आयोजित शोभायात्रा में क्या विशेष होगा?
श्रीराम परिवार द्वारा 1 अप्रैल को शोभायात्रा के दौरान रामलला की बालरूप की 15 प्रतिमाओं के साथ स्केटिंग करते कलाकार रास्ते भर रंगोली बनाएंगे, और चलित झांकी में भगवान राम के जीवन के दृश्य होंगे।
प्राइड बॉयज युवा कल्याण समिति ने कब और कहां शोभायात्रा का आयोजन किया है?
प्राइड बॉयज युवा कल्याण समिति ने 5 अप्रैल को शोभायात्रा का आयोजन किया है, जिसमें 12 फीट ऊंची भगवान राम और हनुमानजी की प्रतिमाएं आकर्षण का केंद्र होंगी।

Ramnavami 2025 | रामनवमी में भव्य शोभायात्रा | CG News | cg news hindi | cg news today | cg news live news | Chhattisgarh News | chhattisgarh news update | Chhattisgarh news today

रामनवमी Ramnavami 2025 रामनवमी में भव्य शोभायात्रा CG News cg news hindi cg news today cg news live news Chhattisgarh News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today