/sootr/media/media_files/2025/07/05/rawatpura-medical-college-bribery-case-state-government-strict-report-called-for-investigation-the-sootr-2025-07-05-17-02-34.jpg)
छत्तीसगढ़ में रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए निरीक्षण के दौरान रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
विस्तृत रिपोर्ट मांगी
मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी, संचालक डॉ. यूएस पैकरा और पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर के डीन डॉ. विवेक चौधरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, कॉलेज की कार्यप्रणाली की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में आंबेडकर अस्पताल के सह प्राध्यापक और रावतपुरा कॉलेज के निदेशक डॉ. अतिन कुंडू की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिनके खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
अब तक छह लोग गिरफ्तार
सीबीआई ने इस मान्यता घोटाले में देश के आठ राज्यों के 36 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष रविशंकर महाराज, डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, डॉ. अतिन कुंडू और संजय शुक्ला शामिल हैं। अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले साल एक फैकल्टी सदस्य ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को इस घोटाले की शिकायत की थी, लेकिन तब इसे नजरअंदाज कर दिया गया था।
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। एनएमसी और सीबीआई की जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने बताया कि डॉ. अतिन कुंडू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और उनकी रावतपुरा कॉलेज से संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई जारी है।
रावतपुरा घोटाले में CBI की चार्जशीट | सीबीआई की कार्रवाई | Govt action against rawatpura | Rawatpura Medical College scam
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧