छत्तीसगढ़ में रावतपुरा सरकार मेडिकल कॉलेज में सीट वृद्धि के लिए निरीक्षण के दौरान रिश्वतखोरी के मामले में केंद्रीय जांच ब्यूरो (सीबीआई) की कार्रवाई के बाद राज्य सरकार ने सख्त रुख अपनाया है। स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निर्देश पर चिकित्सा शिक्षा विभाग ने जांच शुरू कर दी है।
ये खबर भी पढ़ें... रावतपुरा सरकार मामले में रेरा चेयरमैन संजय शुक्ला पर एफआईआर, गुजरात के स्वामी भक्तवत्सलदास पर भी मामला दर्ज
विस्तृत रिपोर्ट मांगी
मंत्री ने चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी, संचालक डॉ. यूएस पैकरा और पंडित जवाहर लाल नेहरू मेमोरियल मेडिकल कॉलेज, रायपुर के डीन डॉ. विवेक चौधरी से विस्तृत रिपोर्ट मांगी है। साथ ही, कॉलेज की कार्यप्रणाली की गहन जांच के आदेश दिए गए हैं। इस मामले में आंबेडकर अस्पताल के सह प्राध्यापक और रावतपुरा कॉलेज के निदेशक डॉ. अतिन कुंडू की भूमिका भी संदेह के घेरे में है, जिनके खिलाफ प्रशासनिक लापरवाही के आरोप में कार्रवाई शुरू हो चुकी है।
ये खबर भी पढ़ें... रावतपुरा मेडिकल कॉलेज घोटाला में रावतपुरा सरकार और भक्तों पर गिरफ्तारी की तलवार, CBI की कार्रवाई तेज
अब तक छह लोग गिरफ्तार
ये खबर भी पढ़ें... रावतपुरा सरकार विश्विद्यालय का नया कारनामा, अवैध संस्था से 3 गुना फीस बढ़वा, छात्रों से वसूल रहा
सीबीआई ने इस मान्यता घोटाले में देश के आठ राज्यों के 36 लोगों को आरोपी बनाया है, जिनमें रावतपुरा मेडिकल कॉलेज के अध्यक्ष रविशंकर महाराज, डायरेक्टर अतुल कुमार तिवारी, एकाउंटेंट लक्ष्मीनारायण चंद्राकर, डॉ. अतिन कुंडू और संजय शुक्ला शामिल हैं। अब तक छह लोगों को गिरफ्तार किया जा चुका है। पिछले साल एक फैकल्टी सदस्य ने राष्ट्रीय चिकित्सा आयोग (एनएमसी) को इस घोटाले की शिकायत की थी, लेकिन तब इसे नजरअंदाज कर दिया गया था।
ये खबर भी पढ़ें... रावतपुरा सरकार के खिलाफ सीबीआई ने दर्ज की एफआईआर, घूस देकर मेडिकल कॉलेज को मान्यता दिलाने का मामला
दोषियों पर होगी सख्त कार्रवाई
चिकित्सा शिक्षा आयुक्त शिखा राजपूत तिवारी ने कहा कि राज्य सरकार इस मामले को अत्यंत गंभीरता से ले रही है। एनएमसी और सीबीआई की जांच के साथ-साथ दोषियों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई सुनिश्चित की जाएगी। रायपुर मेडिकल कॉलेज के डीन डॉ. विवेक चौधरी ने बताया कि डॉ. अतिन कुंडू के खिलाफ अपराध दर्ज कर लिया गया है और उनकी रावतपुरा कॉलेज से संलिप्तता की पुष्टि हो चुकी है। उच्च अधिकारियों के निर्देश पर आगे की कार्रवाई जारी है।
रावतपुरा घोटाले में CBI की चार्जशीट | सीबीआई की कार्रवाई | Govt action against rawatpura | Rawatpura Medical College scam
thesootr links
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩👦👨👩👧👧