छत्तीसगढ़ में आटीओ का डर दिखाकर साइबर ठगी, जनता को बचाने परिवहन विभाग ने जारी किया अलर्ट

अपराधियों ने साइबर ठगी का नया तरीका ईजाफ किया है। नए तरीके के जरिए वे लोगों को आरटीओ का डर दिखाकर वे वसूली कर रहे हैं। ई चालान के नाम पर वे लोगों के मोबाइल पर लिंग भेज रहे हैं जिसे क्लिक करने के बाद से लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो जा रहे हैं।

author-image
VINAY VERMA
एडिट
New Update
rto-e-challan-scam-alert-chhattisgarh-cyber-fraud the sootr
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Raipur. अपराधियों ने साइबर ठगी का नया तरीका ईजाफ किया है। नए तरीके के जरिए वे लोगों को आरटीओ का डर दिखाकर वे वसूली कर रहे हैं। ई चालान के नाम पर वे लोगों के मोबाइल पर लिंग भेज रहे हैं जिसे क्लिक करने के बाद से लोगों के अकाउंट से पैसे गायब हो जा रहे हैं।

प्रदेश में कुद मामले आने के बाद छत्तीसगढ़ राज्य में आरटीओ ने अर्लट जारी किया है। परिवहन विभाग के अनुसार साइबर अपराधी परिवहन विभाग की वेबसाइट का क्लोन पेज बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के नाम पर डराने वाले संदेश भेज रहे हैं। 

इन संदेशों में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से पैसे चोरी हो रहे हैं।

कैसे हो रही ठगी

साइबर अपराधी परिवहन विभाग की वेबसाइट का नकली पेज बनाकर लोगों को ट्रैफिक नियम तोड़ने के नाम पर डराने वाले संदेश भेज रहे हैं। इन संदेशों में दिए गए लिंक पर क्लिक करते ही लोगों की व्यक्तिगत जानकारी और बैंक खाते से पैसे चोरी हो रहे हैं।

ये खबरें भी पढ़ें... 

इंदौर में ट्रैफिक ई-चालान साइबर ठगी का नया तरीका, एक क्लिक में खाली हो रहा बैंक अकाउंट

छत्तीसगढ़ में ई-चालान के बहाने धोखाधड़ी, नेता-कारोबारी से ठगे 10 लाख रुपए, परिवहन विभाग का अलर्ट

यातायात विभाग की अपील 

यातायात विभाग के अधिकारियों ने आम नागरिकों से अपील की है कि किसी भी अनजान मैसेज लिंक, ंचा फाइल या निजी मोबाइल नंबर से भेजे गए लिंक पर क्लिक न करें। ऐसे लिंक पूरी तरह फर्जी हो सकते हैं।

वास्तविक ई-चालान की जानकारी कैसे प्राप्त करें?

वास्तविक ई-चालान की जानकारी और भुगतान के लिए केवल विभाग की आधिकारिक वेबसाइट https://echallan.parivahan.gov.in का ही उपयोग करें। वेबसाइट पर जाकर “Pay Online” विकल्प पर क्लिक करें, फिर चालान नंबर और कैप्चा कोड भरकर “Get Detail” पर क्लिक करें। इसके बाद मोबाइल पर प्राप्त ओटीपी डालकर चालान का पूरा विवरण देखा जा सकता है।

परिवहन विभाग की स्पष्टता

परिवहन विभाग ने स्पष्ट किया है कि यातायात पुलिस या परिवहन विभाग द्वारा जब भी ई-चालान किया जाता है, उसकी सूचना केवल इसी आधिकारिक वेबसाइट के माध्यम से पंजीकृत मोबाइल नंबर पर भेजी जाती है।

ये खबरें भी पढ़ें... 

सड़क पर निर्माण सामग्री रखने वालों पर नकेल, 2,000 जुर्माना, ई-चालान से कार्रवाई

इंदौर में 13 व्यस्त चौराहों पर लगे स्मार्ट ट्रैफिक सिग्नल, ट्रैफिक दबाव को देखकर काम करेंगे, ई-चालान भी ऑटोमेटिक होंगे

धोखाधड़ी होने पर क्या करें?

परिवहन विभाग नागरिकों से अपील करता है कि कभी भी किसी अजनबी को ऑनलाइन भुगतान न करें और अपने बैंक खाते से जुड़े लेन-देन में पूरी सावधानी बरतें। किसी भी प्रकार के फर्जी कॉल, संदेश या ऐप के संबंध में तुरंत अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

अगर आपको धोखाधड़ी का संदेह भी होता है तो तुरंत अपने बैंक को सूचित करें और अपने खाते को फ्रीज करवाएं। साथ ही अपने नजदीकी पुलिस थाने में शिकायत दर्ज कराएं।

छत्तीसगढ़ परिवहन विभाग साइबर ठगी ट्रैफिक नियम ई-चालान ई-चालान साइबर ठगी
Advertisment