/sootr/media/media_files/2025/06/17/YnZ66uIEMVod81DFe1RO.jpg)
शिक्षा सत्र 2025-2026 की शुरूवात आधी-अधूरी तैयारी के साथ हो गया है। ज्यादातर स्कूलों में दर्ज संख्या न के बराबर रही है, कटेकल्याण के दूरदराज वाले गांवों में बच्चों और पालकों को 16 जून से स्कूल खुलने की खबर तक नहीं थी। कटेकल्याण के नयानार के जोगापारा प्राथमिक शाला में सोमवार को 11 बजे तक ताला लगा रहा। रसोइए ने बताया शिक्षक बच्चों का यूनिफार्म लेकर देर से आएंगे, बच्चो को अभी स्कूल खुल जाने की जानकारी नहीं है, ग्रामीण क्षेत्रों में पहले दिन स्कूल सूने रहे। जिले में कई स्कूल एक कमरे में तो कहीं झोपड़ी में चलते हैं। ब्लैक बौर्ड भी नहीं है। जबकि 350 करोड़ की डीएमएफ मिलती है।
ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 10000 बांग्लादेशी... इनमें पाकिस्तान व म्यांमार के भी
पहले दिन कम रही बच्चों की उपस्थिति
जगदलपुर नए शिक्षा सत्र की शुरूआत सोमवार से हो गई है। नया शिक्षा सत्र 2025-26 शुरू होने के साथ ही स्कूलों में रौनक भी लौट आई है। शिक्षक जहां अपने काम में जुट गए हैं, वहीं बच्चों ने भी कक्षाओं से अपना नाता जोड़ लिया है। हालांकि अधिकांश स्कूलों में पहले दिन बच्चों की उपस्थिति काफी कम रही, लेकिन अपने पुराने दोस्तों को वापस अगली कक्षा में पाकर बच्चों का उत्साह भी दोगुना दिखा।
ये भी पढ़िए...Weather Update : मानसून ने पकड़ी रफ्तार... भारी बारिश की चेतावनी जारी
5 फीट के कमरे में पहली से 5वीं तक की क्लास
दंतेवाड़ा के नवानार ग्राम पंचायत के जोगापारा स्कूल एक झोपड़ी में चलता है वह भी उधार की, स्कूल का अपना कोई भवन नहीं है, यहां एक कमरे में जहां दिन में भी अंधेरा रहता है यहीं बच्चे पढ़ते हैं। बारिश में कमरे के अंदर और बाकी समय बाहर पढ़ाई होती है, 5 फीट के कमरे में पहली से 5वीं तक की क्लास लगती है। स्कूल में ब्लैक बोर्ड तक नहीं है दीवारों पर 11 खड़ी और पूरी वर्णमाला लिखी है। सोमवार को झोपड़ी वाले स्कूल में ताला लगा रहा, रसोइया मौजूद था।
Chhattisgarh government school | cg government school | Government school | दंतेवाड़ा की खबर | सरकारी स्कूल | छत्तीसगढ़ सरकारी स्कूल
ये भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में कोविड से एक मरीज की मौत, हाई अलर्ट जारी
FAQ
ये भी पढ़िए...एंजेलिना जोली के नाम से डेटिंग साइट पर महिला आईएएस