जगदलपुर SP कार्यालय के सामने मिली सरपंच पति की फंदे से लटकी लाश, आत्महत्या की आशंका

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय के ठीक सामने एक चाय की दुकान के पास कावापाल पंचायत की सरपंच के पति कमलोचन बघेल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
Sarpanch husband body found hanging the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ के जगदलपुर शहर में एक सनसनीखेज घटना ने लोगों को स्तब्ध कर दिया। कोतवाली थाना क्षेत्र अंतर्गत पुलिस अधीक्षक (SP) कार्यालय के ठीक सामने एक चाय की दुकान के पास कावापाल पंचायत की सरपंच के पति कमलोचन बघेल का शव फांसी के फंदे पर लटका हुआ मिला। इस घटना ने पूरे इलाके में सनसनी फैल गई। 

ये खबर भी पढ़ें... लिपिस्टिक से सुसाइड नोट लिखकर नवविवाहिता ने लगाई फांसी, इन्हें ठहराया जिम्मेदार

चाय की दुकान के पास लटकते मिला शव 

घटना की जानकारी सुबह के समय तब सामने आई, जब स्थानीय लोगों ने SP कार्यालय के सामने चाय की दुकान के पास एक व्यक्ति का शव लटकते देखा। तत्काल इसकी सूचना पुलिस को दी गई। मौके पर पहुंची कोतवाली थाना पुलिस ने शव को कब्जे में लिया और मृतक की पहचान कमलोचन बघेल के रूप में की, जो कावापाल पंचायत की सरपंच के पति थे। 

ये खबर भी पढ़ें... भारतमाला घोटाले में निलंबित पटवारी ने की आत्महत्या, सुसाइड नोट में खुद को बताया निर्दोष

सुसाइड नोट बरामद नहीं

पुलिस की प्रारंभिक जांच में यह मामला आत्महत्या प्रतीत हो रहा है। हालांकि, मौके से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है, जिसके कारण आत्महत्या के पीछे की वजह अभी तक स्पष्ट नहीं हो सकी है। पुलिस ने मर्ग कायम कर शव को पोस्टमार्टम के लिए जगदलपुर के महारानी अस्पताल भेज दिया है। 

ये खबर भी पढ़ें... रायपुर एम्स के रेजिडेंट डॉक्टर ने फांसी लगाकर की खुदकुशी

घटना ने खड़े किए कई सवाल 

पुलिस अधीक्षक कार्यालय जैसे संवेदनशील स्थान पर इस तरह की घटना ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। स्थानीय लोगों में इस घटना को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं चल रही हैं। पुलिस अब कमलोचन बघेल के परिजनों, दोस्तों और आसपास के लोगों से पूछताछ कर रही है, ताकि आत्महत्या के कारणों का पता लगाया जा सके। इसके साथ ही, पुलिस यह भी जांच कर रही है कि क्या इस मामले में कोई अन्य पहलू या परिस्थितियां शामिल हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... सरगुजा में लव ट्रायंगल, पहले प्रेमी ने खुदकुशी की, फिर उसकी नाबालिग प्रेमिका ने जान दी, फिर लड़की के दूसरे लवर ने आत्महत्या की

जांच में जुटी पुलिस

इस घटना ने न केवल कावापाल पंचायत बल्कि पूरे जगदलपुर में शोक की लहर पैदा कर दी है। कमलोचन बघेल के परिवार और उनके करीबियों से मिली जानकारी के आधार पर पुलिस मामले की गहन जांच में जुट गई है। फिलहाल, पोस्टमार्टम रिपोर्ट और पुलिस जांच के नतीजों का इंतजार किया जा रहा है, जो इस रहस्यमयी घटना पर और प्रकाश डाल सकते हैं।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

सरपंच पति की मौत | फंदे से लटकी लाश | एसपी कार्यालय | सुसाइड नोट नहीं मिला | jagdalpur | Sarpanch Pati's Death | Body Hanging from Noose | sp office | No Suicide Note

सुसाइड नोट नहीं मिला SUICIDE sp office आत्महत्या jagdalpur जगदलपुर एसपी कार्यालय सरपंच पति की मौत फंदे से लटकी लाश Sarpanch Pati's Death Body Hanging from Noose No Suicide Note