सरगुजा में लव ट्रायंगल, पहले प्रेमी ने खुदकुशी की, फिर उसकी नाबालिग प्रेमिका ने जान दी, फिर लड़की के दूसरे लवर ने आत्महत्या की

author-image
Shivam Dubey
एडिट
New Update
सरगुजा में लव ट्रायंगल, पहले प्रेमी ने खुदकुशी की, फिर उसकी नाबालिग प्रेमिका ने जान दी, फिर लड़की के दूसरे लवर ने आत्महत्या की




नितिन मिश्रा, RAIPUR. सरगुजा में एक नाबालिग प्रेमिका  समेत दो युवकों ने फांसी लगा ली। दरअसल एक युवक जिससे नाबालिग प्रेम करती थी पहले उसने फांसी लगाई। उसके बाद नाबालिग ने भी फांसी लगा ली। नाबालिग का एक प्रेमी भी मौत की खबर झेल नहीं पाया और उसने भी आत्महत्या कर ली। शवों को पोस्टमार्टम कर परिजनों को सौंप दिया गया है। 



नाबालिग के प्रेमी ने डेढ़ महीने पहले कर ली थी ख़ुदकुशी



मिली जानकारी के मुताबिक पुलिस चौकी खेदमा क्षेत्र में रहने वाली नाबालिग छापर गांव के आयुष से प्यार करती थी। नाबालिग आयुष से शादी करना चाहती थी। नाबालिग ने अपने हाथ में आयुष के नाम का गुदना भी गुदवाया था। घर वालों से शादी की बात भी तय थी। परिजनों का कहना था की बालिग होने के बाद शादी करवा देंगे। लेकिन आयुष ने क़रीब डेढ़ महीने पहले आत्महत्या कर ली। आयुष की मौत के बाद युवती किसी से ज्यादा बात नहीं करती थी। वो गुमसुम सी रहने लगी। 



नाबालिग और दूसरे प्रेमी ने मौत को लगाया गले



जानकारी के अनुसार 8 जून को नाबालिग तैयार होकर घर से बाहर निकली। कई घंटों तक नाबालिग घर वापस नहीं पहुंची। जिससे परिजनों ने नाबालिग को ढूंढ़ने में लग गए। बहुत समय तक तलाश करने के बाद नाबालिग का पता चला। नाबालिग ने घर के पीछे लगे आम के पेड़ से लटक कर फांसी लगा। 

 नाबालिग के प्रेमी कुमडेवा गांव के अभय सिंह को मौत की जानकारी मिली। अभय इस सदमे को झेल नहीं पाया और उसने भी 9 जून को अपनी जीवन लीला समाप्त कर ली। 

पुलिस ने दोनों शवों को पोस्टमार्टम कर शव परिजनों को सौंप दिया है।

 


रायपुर न्यूज सरगुजा न्यूज लव ट्रायंगल Raipur News तीन लोगों ने की आत्महत्या छत्तीसगढ़ न्यूज Sarguja News Three People have Committed Suicide Love Triangle Chhattisgarh News