Naxal Encounter : अबूझमाड़ में सुरक्षा बलों ने नक्सलियों को घेरा, महाराष्ट्र की सीमा पर मुठभेड़

 छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवान सर्च ऑपरेशन पर निकल गए थे। 

author-image
Pratibha ranaa
New Update
m
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. अबूझमाड़ के जंगलों में एक बार फिर सुरक्षा बलों ने नक्सलियों  ( Naxal Encounter ) को घेर लिया है। छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र की बार्डर पर सुरक्षाबलों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ जारी है। जानकारी के मुताबिक सुरक्षा बलों ने तीन,चार नक्सलियों को मार गिराया है। नारायणपुर पुलिस ने अबूझमाड़ के टेकामेटा इलाके में नक्सलियों को घेर रखा है। मंगलवार सुबह से ही भारी गोलाबारी चल रही है ( Security forces And Naxalites Encounter )। 

सुरक्षा बलों की नक्‍सलियों से मुठभेड़

जानकारी के अनुसार, पुलिस को सूचना मिली थी कि छत्तीसगढ़ और महाराष्ट्र बॉर्डर के टेकामेटा इलाके में भारी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। इसी सूचना के आधार पर सोमवार की देर रात जवान सर्च ऑपरेशन पर निकल गए थे। जवान मंगलवार की सुबह जब इस इलाके में पहुंचे तो यहां नक्सलियों ने उन्हें देखते ही फायर करना शुरु कर दिया। इसके बाद जवानों ने भी नक्सलियों की गोलियों का जवाब दिया और फायरिंग शुरु कर दी। सूत्रों की मानें तो यहां पर बड़ी संख्या में नक्सली मौजूद हैं। 

ये खबर भी पढ़िए...कोविशील्ड वैक्सीन से ब्रेन स्ट्रोक और हार्टअटैक का खतरा, शरीर में जम सकता है खून का थक्का

जवानों ने 3 से 4 नक्सलियों को मार गिराया 

बताया जा रहा है कि, जवानों ने नक्सलियों को घेर रखा है। शुरुआती जानकारी में 3 से 4 नक्सलियों के मारे जाने की खबर है। हालांकि, औपचारिक रुप से अभी पुलिस के द्वारा कोई जानकारी नहीं दी गई है। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक अभी ऑपरेशन चल रहा है। जैसे ही स्थिति बनेगी वैसे ही जानकारी उपलब्ध कराई जाएगी। 

कांकेर में हुए सर्जिकल ऑपरेशन के बाद नक्सली बौखलाए हुए हैं। नक्सली किसी बड़े हमले की फिराक में हैं। चुनाव के दौरान भी नक्सलियों के नापाक मंसूबों को सुरक्षा बलों ने नाकाम कर दिया था। कांकेर की मुठभेड़ में सुरक्षा बलों ने 29 नक्सलियों को मार गिराया था। इस ऑपरेशन के दौरान तीन जवान गोली लगने से घायल भी हुए थे।

सुरक्षा बलों और नक्सलियों में मुठभेड Security forces And Naxalites Encounter Naxal encounter