रायपुर में सेमीकंडक्टर और EV इंडस्ट्री होगी शुरू...मोदी ने दिए 75 करोड़

छत्तीसगढ़ में टेक बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। रायपुर में इसके लिए एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर शुरू किया जा रहा है। इसकी कुल लागत 108.43 करोड़ रुपए है। इसमें राज्य सरकार की भागीदारी 33.43 करोड़ रुपए की होगी।

author-image
Marut raj
New Update
Semi conductor EV Industry Common Facility Centre Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में टेक बिजनेस को बढ़ावा मिलेगा। रायपुर में इसके लिए एक कॉमन फैसिलिटी सेंटर शुरू किया जा रहा है। नवा रायपुर में बनने वाला यह सेंटर सेमीकंडक्टर EV उद्योग को हर तरह का सपोर्ट सिस्टम देगा। 

इसके लिए केंद्र सरकार के इलेक्ट्रॉनिक्स और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय द्वारा ईएमसी 2.0 योजना के तहत 75 करोड़ रुपए की सहायता प्राप्त हुई है। इसकी कुल लागत 108.43 करोड़ रुपए है। इसमें राज्य सरकार की भागीदारी 33.43 करोड़ रुपए की होगी।

ये खबर भी पढ़िए....  राज पान पैलेस में फिर पड़ा छापा, दोनों कारोबारी भाई गिरफ्तार

नवा रायपुर में 3.23 एकड़ जमीन पर बनेगा सेंटर

नवा रायपुर में 3.23 एकड़ भूमि में विकसित यह सेंटर प्रिंटेड सर्किट बोर्ड प्रोटोटाइपिंग, 3डी प्रिंटिंग, ईएमसी टेस्टिंग, पर्यावरण और विश्वसनीयता परीक्षण जैसी आधुनिक तकनीकों से सुसज्जित है। इससे सेमीकंडक्टर, एलईडी लाइटिंग, सोलर चार्ज कंट्रोलर, इलेक्ट्रिक वाहन (ईवी) उपकरण, ऑटोमेशन सॉल्यूशन और एससीएडीए पैनल जैसे उत्पादों के निर्माण में लगे उद्योगों को तकनीकी सहयोग मिलेगा।

ये खबर भी पढ़िए....  वक्फ बोर्ड की संपत्तियों का हो रहा हिसाब-किताब, दिल्ली से आई टीम

मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय का कहना है कि हमारा उद्देश्य केवल उद्योग लगाना नहीं, बल्कि छत्तीसगढ़ के युवाओं को तकनीकी अवसरों से जोड़ना और राज्य को आत्मनिर्भर बनाना है। यह कॉमन फैसिलिटी सेंटर निवेशकों के लिए एक नया अवसर है और यह छत्तीसगढ़ को इलेक्ट्रॉनिक्स निर्माण के मानचित्र पर प्रमुखता से स्थापित करेगा।

ये खबर भी पढ़िए....  अब राज्यपाल को लेना होगा लंबित विधेयकों पर फैसला, सुप्रीम कोर्ट का आदेश

यह सेंटर उन छोटे उद्यमों के लिए भी बेहद उपयोगी है जो अपने उत्पादों की गुणवत्ता जांचना चाहते हैं या नए डिजाइनों पर काम कर रहे हैं। स्टार्टअप्स अपने उत्पादों का परीक्षण कर सकेंगे, नए प्रोटोटाइप तैयार कर सकेंगे और तेजी से उत्पादन की दिशा में आगे बढ़ सकेंगे।

ये खबर भी पढ़िए....  Weather Update : 42 डिग्री को पार कर गया पारा, अभी बढ़ेगी गर्मी

इससे राज्य में रोजगार के अवसर बढ़ेंगे और उद्योगों को आवश्यक तकनीकी सहयोग मिलेगा। इसके साथ ही राज्य सरकार की औद्योगिक नीति में मिलने वाले प्रोत्साहनों से राज्य में नए निवेश बढ़ेंगे। यह परियोजना छत्तीसगढ़ की औद्योगिक प्रगति में एक नया अध्याय जोड़ेगी और नवा रायपुर को तकनीक के क्षेत्र में एक नई पहचान दिलाएगी।

 

इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन | सेमीकंडक्टर उत्पादन | semiconductor manufacturing | Semi Conductor Industry | semi conductor | रायपुर न्यूज | छत्तीसगढ़ न्यूज | Raipur News | raipur news in hindi | CG News | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today

cg news today cg news live news cg news live cg news in hindi CG News raipur news in hindi Raipur News छत्तीसगढ़ न्यूज रायपुर न्यूज semi conductor Semi Conductor Industry semiconductor manufacturing सेमीकंडक्टर उत्पादन इंडिया सेमीकंडक्टर मिशन