दूल्हे की शेरवानी की फिटिंग सही नहीं आई तो डिजाइनर पर केस दर्ज
बेटे की शादी के लिए SHEHRA DESIGNS STUDIO से शेरवानी डिजाइन कराई थी। शिकायत करने के बाद भी फिटिंग से जुड़ी खामियां दूर करने की जगह कस्टमर से अभद्रता की गई।
SHEHRA DESIGNS STUDIO OPERATOR RAIPUR FIR : राजधानी रायपुर के शेहरा ( SHEHRA DESIGNS STUDIO ) के संचालक सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ विभिन्न धाराओं के तहत ओडिशा में एफआईआर दर्ज कराई गई है। उन पर ये एफआईआर केसिंगा के सुनील गोयल ने दर्ज कराई है। उनका आरोप है कि उन्होंने अपने बेटे की शादी में SHEHRA DESIGNS STUDIO से डिजाइनर Suitup लिए थे। इसका जब ट्रायल लिया तो इसमें कई खामिया थीं।
सुनील गोयल के अनुसार उन्होंने इन कपड़ों के अल्ट्रेशन के लिए बताया। इसके बाद वे शादी से कुछ दिनों पहले यानी फरवरी 2025 में जब वे रायपुर आए तो उन्होंने इसका पूरा भुगतान कर कपड़े लिए। इन्हें घर ले जाकर पहनकर देखे तो बताई गई खामियों को दूर नहीं किया गया था।
इसकी शिकायत लेकर जब वे SHEHRA DESIGNS STUDIO पहुंचे तो उनके खिलाफ बुरा बर्ताव किया गया। अब इस मामले में पीड़ित ने थाने में एफआईआर दर्ज कराई है। केसिंगा पुलिस ने आरोपी Siddharth Goyal और Aditya Goyal के खिलाफ केस दर्ज किया है।
शेहरा डिज़ाइन स्टूडियो के संचालकों के खिलाफ एफआईआर क्यों दर्ज कराई गई ?
एफआईआर शेहरा डिज़ाइन स्टूडियो के संचालकों सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ इसलिए दर्ज कराई गई क्योंकि एक ग्राहक, सुनील गोयल, ने आरोप लगाया कि उनके बेटे की शादी के लिए खरीदी गई डिजाइनर सूट में खामियां थीं। जब इन खामियों को सुधारने की कोशिश की गई, तो उन्हें सही तरीके से सुधारा नहीं गया और इसके बाद बुरा बर्ताव किया गया।
सुनील गोयल ने शेहरा डिज़ाइन स्टूडियो में किस बात की शिकायत की थी ?
सुनील गोयल ने शिकायत की थी कि शादी के लिए खरीदी गई सूट में कई खामियां थीं, जिन्हें सुधारने के लिए उन्होंने स्टूडियो से संपर्क किया था। हालांकि, जब उन्होंने सूट को ट्रायल लिया और बाद में घर जाकर देखा, तो खामियां दूर नहीं की गईं। इसके बाद स्टूडियो में जब शिकायत की तो उनके साथ बुरा बर्ताव किया गया।
इस मामले में किस पुलिस स्टेशन में एफआईआर दर्ज कराई गई है ?
इस मामले में एफआईआर केसिंगा पुलिस स्टेशन में दर्ज कराई गई है। पुलिस ने सिद्धार्थ गोयल और आदित्य गोयल के खिलाफ मामला दर्ज किया है।