बेटे की गर्लफ्रेंड के लिए पिता ने तानी पिस्टल, चाचा-भतीजा...सब अंदर

छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के पॉश और भीड़ भरे इलाके में फायरिंग की घटना से मची सनसनी। दो युवकों के बीच के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर चल रहे विवाद में परिवार हुआ शामिल।

author-image
Marut raj
New Update
Raipur Telibandha girlfriend dispute firing the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Raipur Telibandha girlfriend dispute firing : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में शुक्रवार रात गर्लफ्रेंड के चक्कर में गोली चल गई। दो युवकों के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर पहले तो विवाद शुरू हुआ। बेटे की गर्लफ्रेंड से जुड़े विवाद को सुलझाने के लिए पिता ने एक युवक पर पिस्टल तान दी। यह देखकर बेटे को भी जोश आ गया, उसने 12 बोर की बंदूक से दो बार युवक पर फायरिंग कर दी।

छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए

 

पुरानी बातें याद दिलाईं तो बढ़ गया मामला

रायपुर SSP डॉ. लाल उम्मेद सिंह के अनुसार ट्रांसपोर्टिंग के बिजनेस से जुड़े उदया सोसायटी निवासी मदनजीत सिंह ने रिपोर्ट दर्ज कराई। उसने बताया कि 5 मार्च को कर्णवीर और जसपाल के बीच गर्लफ्रेंड को लेकर बहस हुई। इसके बाद कर्णवीर के भाई प्रभजोत सिंह और जसपाल के बीच अगले दिन मिलकर बातचीत करना फाइनल हुआ।

120 करोड़ का बजट और खरीद लीं 385 करोड़ की दवाइयां , 15 अफसर फंसे

 

6 मार्च की शाम 7 बजे करीब तेलीबांधा चौक के पास मिलना तय हुआ। प्रभजोत अपने रिश्तेदार मदनजीत के साथ पहुंचा। तो वहां पर जसपाल पहले से मौजूद था।

उसके साथ पिता जरनैल सिंह रंधावा उर्फ लाली, चाचा हरप्रीत सिंह और अन्य बैठे हुए थे। इस दौरान कर्णवीर और जसपाल के बीच एक दिन पहले हुई बहस के बारे में बातचीत होने लगी। तभी विवाद बढ़ गया और आपस में गाली-गलौज होने लगी।

 

दौड़ते समय ट्रेनी ASI की मौत , CM 10 को देने वाले थे नियुक्ति पत्र


पिता के दम पर बेटे की बढ़ी हिम्मत

दोनों पक्षों के बीच बहस बाजी बढ़ने के बाद जरनैल सिंह ने मदनजीत की तरफ पिस्टल लोडकर तान दी। फिर कहा कि कर्णवीर को बुलाओ वरना तुम लोग पर फायर कर दूंगा। इस बीच जसपाल सिंह को भी हिम्मत आ गई। उसने अपने कार में रखी 12 बोर की दो नाली बंदूक को निकाल कर ले आया। फिर हत्या करने के इरादे से दो बार फायर किया।

नक्सलियों के घर में बुलडोजर चला , जमीन में मिला दी निशानी

पुलिस ने जरनैल सिंह- पिता, जसपाल सिंह-बेटा, हरप्रीत सिंह-चाचा व अभिजोत सिंह, इन्दरपाल सिंह के खिलाफ जानलेवा हमले का केस दर्ज किया है। और आर्म्स एक्ट में एक्शन लिया गया। पुलिस ने आरोपियों के पास से 1 पिस्टल, 12 बोर बंदूक, एक स्नाइपर और चाकू बरामद किया गया है।

 

CG News Raipur Crime News रायपुर क्राइम girlfriend रायपुर क्राइम न्यूज गर्लफ्रेंड cg news in hindi raipur firing cg news hindi cg news today cg news live news cg news live