दौड़ते समय ट्रेनी ASI की मौत , CM 10 को देने वाले थे नियुक्ति पत्र

Trainee ASI dies in Raipur : दौड़ के दौरान ट्रेनी एएसआई की तबीयत बिगड़ गई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया। घटना चंदखुरी ट्रेनिंग कैंप की है।

author-image
Marut raj
New Update
Trainee ASI dies Raipur the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Trainee ASI dies in Raipur : छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दौड़ के दौरान अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए

 

एक सप्ताह पहले ही शुरू हुई है ट्रेनिंग

जानकारी के अनुसार घटना राजधानी रायपुर स्थिति चंदखुरी गांव की है। एक सप्ताह पहले ही राजेश कोसरिया ने ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। शुक्रवार की सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ देर दौड़ने के बाद ही अचानक से अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।

ये खबर भी पढ़ें.... राजधानी के इस बड़े बिल्डर ने ग्राहकों को दिया धोखा...फरार,लगा जुर्माना

 

इसके बाद इसकी सूचना मृतक के ​परिवार को दी गई। जानकारी के अनुसार परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनी है कि 10 मार्च को सीएम विष्णुदेव साय सभी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे। इसमें राजेश कोसरिया का भी नाम शामिल था। उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती सात साल बाद निकली थी। इसके लिए अ​भ्यर्थी ट्रेनिंग कर रहे थे।

ये खबर भी पढ़ें.... एक साल में नहीं हुआ एक पैसे का भी निवेश , रोजगार के दावे हवा हवाई

 

FAQ

रायपुर में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की मौत कैसे हुई ?
रायपुर के चंद्रखुरी गांव में सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की मौत दौड़ने के दौरान तबीयत बिगड़ने से हुई। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
राजेश कोसरिया ने कितने दिन पहले ट्रेनिंग शुरू की थी ?
राजेश कोसरिया ने एक सप्ताह पहले ट्रेनिंग की शुरुआत की थी।
राजेश कोसरिया की मौत के बाद उनके परिवार ने क्या कदम उठाए हैं ?
राजेश कोसरिया के परिवार ने मामले की जांच की मांग की है।

ये खबर भी पढ़ें.... जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती

Raipur News रायपुर न्यूज CG News छत्तीसगढ़ पुलिस ASI एएसआई cg news in hindi cg news hindi cg news today cg news live news cg raipur news cg news live