/sootr/media/media_files/2025/03/07/XbSIJbffNXKMBL6WhKUW.jpg)
Trainee ASI dies in Raipur : छत्तीसगढ़ के रायपुर से एक दिल दहलाने वाला मामला सामने आया है। यहां एक सब इंस्पेक्टर अभ्यर्थी की ट्रेनिंग के दौरान मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दौड़ के दौरान अभ्यर्थी की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद उन्हें आनन फानन में अस्पताल में भर्ती कराया गया। अस्पताल पहुंचने से पहले ही उन्होंने दम तोड़ दिया।
ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए
एक सप्ताह पहले ही शुरू हुई है ट्रेनिंग
जानकारी के अनुसार घटना राजधानी रायपुर स्थिति चंदखुरी गांव की है। एक सप्ताह पहले ही राजेश कोसरिया ने ट्रेनिंग की शुरुआत की थी। शुक्रवार की सुबह सभी अभ्यर्थियों को दौड़ाया जा रहा था। कुछ देर दौड़ने के बाद ही अचानक से अभ्यर्थी राजेश कोसरिया की तबीयत बिगड़ गई। इसके बाद आनन फानन में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहां डॉक्टर ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
ये खबर भी पढ़ें.... राजधानी के इस बड़े बिल्डर ने ग्राहकों को दिया धोखा...फरार,लगा जुर्माना
इसके बाद इसकी सूचना मृतक के परिवार को दी गई। जानकारी के अनुसार परिजन जांच की मांग कर रहे हैं। उल्लेखनी है कि 10 मार्च को सीएम विष्णुदेव साय सभी चयनित अभ्यर्थी को नियुक्ति पत्र देंगे। इसमें राजेश कोसरिया का भी नाम शामिल था। उल्लेखनीय है कि सब इंस्पेक्टर भर्ती सात साल बाद निकली थी। इसके लिए अभ्यर्थी ट्रेनिंग कर रहे थे।
ये खबर भी पढ़ें.... एक साल में नहीं हुआ एक पैसे का भी निवेश , रोजगार के दावे हवा हवाई
FAQ
ये खबर भी पढ़ें.... जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती