राजधानी के इस बड़े बिल्डर ने ग्राहकों को दिया धोखा...फरार,लगा जुर्माना

RAIPUR SHAILY ESTATES DEVELOPERS RERA FINE : मारुति इंफ्रा सिटी में प्लॉट खरीदकर SHAILY ESTATES & DEVELOPERS से घर बनवाने के लिए लोगों ने एग्रीमेंट किया था।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
RAIPUR SHAILY ESTATES DEVELOPERS RERA FINE the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

 RAIPUR SHAILY ESTATES DEVELOPERS RERA FINE : टीवी, एसी, मॉड्यूलर किचन गिफ्ट में देकर प्लाट खरीदना, घर बनवाना का ऑफर तो आपको भी मिला होगा। ऐसे ही ऑफर में फंसकर राजधानी रायपुर के कई लोगों को शैली एस्टेट एंड डेवलपर्स ( SHAILY ESTATES & DEVELOPERS ) ने अपने झांसे में ले लिया। कंपनी के डारेक्टर राकेश कुमार सोनी (  RAKESH KUMAR SONI ) हैं।

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए

 

मारुति इंफ्रा सिटी में प्लॉट बेचे

रेरा ने अब इस डेवलपर के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई है। दरअसल कुछ परिवारों ने मारुति इंफ्रा सिटी में प्लॉट खरीदकर SHAILY ESTATES & DEVELOPERS से घर बनवाने के लिए एग्रीमेंट किया।

 

ये खबर भी पढ़ें.... सरकार ने कर्मचारियों को दिया होली का तोहफा, 53 फीसदी किया महंगाई भत्ता

लोगों को अपने झांसे में लेने के लिए उक्त डेवलपर ने टीवी, एसी और मॉड्यूलर किचन देने के ऑफर दिए। बीच में ही आधा काम छोड़कर ये फरार हो गया। इसके बाद पीड़ित परिवार रेरा पहुंचे, लेकिन उक्त ठेकेदार रेरा अप्रूवड नहीं था। यही कारण है कि पेनाल्टी की राशि 45 दिनों के भीतर जमा न करने पर कठोर कार्रवाई करने की बात कही गई है।

 

ये खबर भी पढ़ें.... एक साल में नहीं हुआ एक पैसे का भी निवेश , रोजगार के दावे हवा हवाई

FAQ

शैली एस्टेट्स एंड डेवलपर्स (SHAILY ESTATES & DEVELOPERS) पर आरोप क्या है ?
शैली एस्टेट्स एंड डेवलपर्स पर आरोप है कि उसने लोगों को टीवी, एसी और मॉड्यूलर किचन देने का झांसा देकर प्लॉट बेचे और बाद में उनका आधा काम छोड़कर फरार हो गया।
रेरा ने शैली एस्टेट्स एंड डेवलपर्स के खिलाफ क्या कदम उठाया ?
रेरा ने शैली एस्टेट्स एंड डेवलपर्स के खिलाफ कार्रवाई करते हुए 50 लाख रुपए की पेनाल्टी लगाई और 45 दिनों के भीतर राशि जमा न करने पर कठोर कार्रवाई करने की चेतावनी दी।
पीड़ित परिवारों ने रेरा से शिकायत क्यों की थी ?
पीड़ित परिवारों ने रेरा से शिकायत की थी क्योंकि शैली एस्टेट्स एंड डेवलपर्स ने घर बनाने का वादा किया था, लेकिन उसने काम आधा छोड़ दिया और रेरा अप्रूव्ड ठेकेदार नहीं था।

ये खबर भी पढ़ें.... जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती

Raipur News रायपुर न्यूज छत्तीसगढ़ न्यूज Chhattisgarh RERA decision RERA Action on builders RERA action रेरा