नक्सलियों के घर में बुलडोजर चला , जमीन में मिला दी निशानी

police force bijapur naxalite bulldozer action : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। नक्सलियों के घर में घुसकर उन्होंने उनका मनोबल तोड़ दिया है।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
police force bijapur naxalite bulldozer action the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

police force bijapur naxalite bulldozer action : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। नक्सलियों के घर में घुसकर उन्होंने उनका मनोबल तोड़ दिया है। जवानों ने बुलडोजर से नक्सलियों के कई फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। 

ये खबर भी पढ़ें.... छत्तीसगढ़ सरकार ने ढिल्लो को हेलीकॉप्टर किराए के 200 करोड़ रुपए दिए

12 हार्डकोर नक्सली मार गिराए थे

 

जानकारी के अनुसार जवानों ने बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में नक्सलियों के बड़े स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। जवान बुलडोजर लेकर स्मारक स्थल तक पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में कुछ दिनों पहले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। यह इलाका छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर है। जवानों ने यहां हाल ही में फॉरवर्ड आपरेटिंग बेस कैंप स्थापित किया है। 

ये खबर भी पढ़ें.... राजधानी के इस बड़े बिल्डर ने ग्राहकों को दिया धोखा...फरार,लगा जुर्माना

दिसंबर में 90 फीट के स्मारक को किया था ध्वस्त


इससे पहले दिसंबर 2024 में जवानों ने बड़े नक्सल नेता के 90 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त किया था। बीते कुछ सालों की बात करें तो बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में बनाए गए 300 से ज्यादा स्मारकों को तोड़ा जा चुका है। नक्सलियों द्वारा विशेष अवसरों पर अपने साथियों की याद में अपने आधार क्षेत्र के गांवों और जंगलों में स्मारक बनाया जाता रहा है। अब फोर्स उनके आधार इलाकों में घुसकर एक ओर जहां मुठभेड़ में नक्सलियों को मार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी यादों को भी समाप्त कर रहे हैं। 

ये खबर भी पढ़ें.... दौड़ते समय ट्रेनी ASI की मौत , CM 10 को देने वाले थे नियुक्ति पत्र

FAQ

बीजापुर जिले में जवानों ने किस बड़ी कार्रवाई को अंजाम दिया है ?
बीजापुर जिले में जवानों ने नक्सलियों के स्मारक को बुलडोजर से ध्वस्त कर दिया है। यह कार्रवाई नक्सलियों के मनोबल को तोड़ने के लिए की गई है।
इस कार्रवाई से पहले बीजापुर जिले में किस घटना का उल्लेख किया गया है ?
इससे पहले बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी, जिसमें 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए थे।
जवानों ने पिछले दिसंबर में किस स्मारक को ध्वस्त किया था ?
दिसंबर 2024 में जवानों ने नक्सलियों के बड़े नेता का 90 फीट ऊंचा स्मारक ध्वस्त किया था।

ये खबर भी पढ़ें.... जिला पंचायत अध्यक्ष चुनाव में कांग्रेस का सूपड़ा साफ, सभी पर BJP जीती

Bijapur News बीजापुर न्यूज Bijapur Naxalite violence bijapur naxalite incident बुलडोजर चलाया bulldozer action Bijapur Naxal Encounter बीजापुर नक्सली न्यूज बीजापुर नक्सली Bulldozer Action in CG Bulldozer Action in Chhattisgarh bijapur news today