नक्सलियों के घर में बुलडोजर चला , जमीन में मिला दी निशानी
police force bijapur naxalite bulldozer action : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। नक्सलियों के घर में घुसकर उन्होंने उनका मनोबल तोड़ दिया है।
police force bijapur naxalite bulldozer action : छत्तीसगढ़ के बीजापुर जिले में जवानों ने बड़ी कार्रवाई की। नक्सलियों के घर में घुसकर उन्होंने उनका मनोबल तोड़ दिया है। जवानों ने बुलडोजर से नक्सलियों के कई फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त कर दिया है।
जानकारी के अनुसार जवानों ने बीजापुर जिले के पुजारी कांकेर में नक्सलियों के बड़े स्मारक को ध्वस्त कर दिया है। जवान बुलडोजर लेकर स्मारक स्थल तक पहुंचे थे। उल्लेखनीय है कि इसी इलाके में कुछ दिनों पहले जवानों और नक्सलियों के बीच मुठभेड़ हुई थी। इसमें 12 हार्डकोर नक्सली मारे गए थे। यह इलाका छत्तीसगढ़-तेलंगाना की सीमा पर है। जवानों ने यहां हाल ही में फॉरवर्ड आपरेटिंग बेस कैंप स्थापित किया है।
इससे पहले दिसंबर 2024 में जवानों ने बड़े नक्सल नेता के 90 फीट ऊंचे स्मारक को ध्वस्त किया था। बीते कुछ सालों की बात करें तो बस्तर संभाग के अलग-अलग जिलों में बनाए गए 300 से ज्यादा स्मारकों को तोड़ा जा चुका है। नक्सलियों द्वारा विशेष अवसरों पर अपने साथियों की याद में अपने आधार क्षेत्र के गांवों और जंगलों में स्मारक बनाया जाता रहा है। अब फोर्स उनके आधार इलाकों में घुसकर एक ओर जहां मुठभेड़ में नक्सलियों को मार रहे हैं, वहीं दूसरी ओर उनकी यादों को भी समाप्त कर रहे हैं।