/sootr/media/media_files/2025/08/05/six-four-lanes-constructed-cost-1500-crores-rupees-broke-down-3-years-2025-08-05-09-33-07.jpg)
रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे के निर्माण में बड़ी गड़बड़ी सामने आई है। 1500 करोड़ की लागत से बनीं 127 किमी सिक्स व फोर लेन कांक्रीट की सड़क महज तीन साल में ही खराब हो गई है। सड़क में 4-5 एमएम से बड़ी दरारें पड़ गईं। यही कारण है कि ठेका एजेंसी दोबारा सड़क के सभी पैनल को उखाड़कर नया पैनल डालने का काम कर रही है।
एनएचएआई के अफसरों का कहना है कि नेशनल हाइवे का पैनल बदलने का काम सितंबर माह तक काम पूरा कर लिया जाएगा। बता दें कि रायपुर से बिलासपुर तक दो लाख गाड़ियां रोजाना आवाजाही करती हैं। इन गाड़ियों को पहुंचने में दो घंटे लगते थे, जबकि अभी तीन घंटे से अधिक समय लग रहा है।
एनएचएआई के ठेका एजेंसी ने सड़क निर्माण के दौरान 117 किमी के अंतराल में कुल 6600 हजार पैनल बनाया था। दो साल बाद ज्यादातर पैनल में 4 से 5 एमएम से अधिक दरारें पड़ने लगी।
एनएचएआई के नियमानुसार सड़क पर यदि 4 एमएम से अधिक चौड़ी दरारें पड़ती हैं तो कांक्रीट का पूरा पैनल बदलना पड़ता है। वर्तमान में ठेका एजेंसी ने 5800 पैनल बदलने का काम पूरा कर लिया है। वर्तमान में 800 पैनल बदलने का काम बचा है। एनएचएआई को सितंबर 2025 तक पैनल बदलने का टारगेट मिला है।
2018 में तीन कंपनियों को टेंडर, 2021 में बनी सड़क
रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे के 117 किमी निर्माण के लिए एनएचएआई ने वर्ष 2018 में 1500 करोड़ रुपए का तीन अलग-अलग कंपनियों को टेंडर जारी किया था। इसमें रायपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 48 किमी और बिलासपुर प्रोजेक्ट डायरेक्टर ने 69 किमी सड़क निर्माण किया।
एनएचएआई ने बिलासपुर तक प्रस्तावित हाइवे के लिए तीन अलग कंपनियों को रायपुर-सिमगा, सिमगा-सरगांव और सरगांव से बिलासपुर तक तीन हिस्से में सड़क बनाने की जिम्मेदारी दी। ठेका एजेंसियों एलएंडटी, पुंज एलायड और दिलीप बिल्डकॉन ने सड़क तो बना ली, लेकिन चार साल में ही दरारें आने लगी, जबकि कांक्रीट की सड़क में दरारें नहीं आती।
कांक्रीट की ढलाई, एक दरार आने पर बदलते हैं पूरा पैनल
एनएचएआई के अफसर ने बताया कि कांक्रीट सड़क को अलग-अलग हिस्सों में बनाया जाता है। सड़क के अलग-अलग हिस्सों को ही पैनल कहते हैं। सड़क को पैनल में बनाने का ये फायदा होता है कि यदि सड़क का कोई एक पैनल खराब हो जाता है तो उसे आसानी से उखाड़कर दोबारा बना दिया जाता है।
ऐसे में पूरी सड़क उखाड़ने की जरूरत नहीं पड़ती। इससे समय की बचत होती है। वहीं डामर सड़क में पैनल नहीं होता है। इसके चलते सड़क के लंबे हिस्से को उखाड़ने की जरूरत पड़ती है।
रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे के निर्माण में बड़ी गड़बड़ी
|
शिकायतों पर जांच के बाद पैनल बदलने का काम शुरू
एनएचएआई के अफसरों को जब इसकी सूचना मिली तो वह आनन-फानन में जांच करके तुरंत ठेका एजेंसी को सभी पैनल बदलने का आदेश जारी कर दिया। क्योंकि एनएचएआई का ठेका एजेंसी के साथ सड़क बनाने के बाद उसकी देख-रेख के लिए चार साल का अनुबंध है। इसलिए कंपनी बिना ना नुकुर किए पैनल बदलने का काम शुरू कर दिया।
रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाइवे में गड़बड़ी | रायपुर-बिलासपुर नेशनल हाईवे | Chhattisgarh News | Chhattisgarh news today | chhattisgarh news update | CG News | cg news update | cg news today
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧