नेताजी को मुश्किल में डाल सकती है छोटी सी चूक, एक फोटो डालकर आम आदमी गुपचुप कर सकता है आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत

छत्तीसगढ़ में इस बार हाईटैक चुनाव होने जा रहे हैं। इस पूरे सिस्टम से चुनाव आयोग ने कॉमनमैन को जोड़ा है। चुनाव आयोग की तीसरी आंख या यूं कहें कि उनके लिए मुखबरी आम आदमी करेगा।।

Advertisment
author-image
Pratibha ranaa
New Update
िनिन

लोकसभा चुनाव 2024

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

अरुण तिवारी, RAIPUR. छत्तीसगढ़ भले ही छोटा और आदिवासी राज्य माना जाता हो, लेकिन तकनीकि के मामले में बहुत आगे है। यहां पर इस बार हाईटैक चुनाव होने जा रहे हैं। नेताजी को इस बार ज़रा ज्यादा ही संभल संभल कर चलना होगा क्योंकि चुनाव की राह में बड़े धोके हैं। एक ज़रा सी चूक नेताजी को मुश्किल में डाल सकती है। आम आदमी द्वारा क्लिक की गई एक फोटो और गेम ओवर।। क्या है ये पूरा माज़रा, आइए आपको बताते हैं।

ये खबर भी पढ़िए...LOK SABHA ELECTION : कांग्रेस उम्मीदवारों की लिस्ट तैयार, दिल्ली में CEC की बैठक, आज तय हो सकते हैं 18 लोकसभा सीटों पर कैंडिडेट

चुनाव आयोग का मुखबिर बना कॉमनमैन 

छत्तीसगढ़ में इस बार हाईटैक चुनाव होने जा रहे हैं। इस पूरे सिस्टम से चुनाव आयोग ने कॉमनमैन को जोड़ा है। चुनाव आयोग की तीसरी आंख या यूं कहें कि उनके लिए मुखबरी आम आदमी करेगा।। नेताजी ने जरा भी आचार संहिता का उल्लंघन किया तो ये सीधा चुनाव आयोग के पास पहुंच जाएगा।

ये आखिर होगा कैसे 

  • चुनाव आयोग ने सी विजिल एप्लीकेशन बनाई है।
  • आम आदमी लाइव फोटो, वीडियो या ऑडियो के ज़रिए इस एप पर तत्काल आचार संहिता उल्लंघन की शिकायत कर सकते हैं।
  • यदि कोई आचार संहिता उल्लंघन देखता है तो वो तत्काल फोटो या 2 मिनिट का वीडियो बनाकर सी विजिल पर भेज सकता है।
  • शिकायत गोपनीय तरीके से या रजिस्टर्ड होकर भी की जा सकती है।
  • आचार संहिता उल्लंघन से जुड़ी कार्यवाही संबंधी जानकारी शिकायतकर्ता तक भी पहुंचाई जाएगी।
  • 100 मिनिट के अंदर की जाएगी कार्यवाही और शिकायतकर्ता तक भेजी जाएगी निराकरण की सूचना

ऑनलाइन पर्चा भर सकता है उम्मीदवार 

चुनाव आयोग ने सिर्फ आम आदमी के लिए ही नहीं होने वाले माननीय के लिए भी हाईटैक सुविधा दी है।

ये खबर भी पढ़िए...लोकसभा चुनाव 2024 : इंदौर में 2 अप्रैल तक वोटर लिस्ट में नाम जुड़वाने वाले ही दे सकेंगे वोट, जानें कब हैं वोटिंग

ये है सुविधा 

  • उम्मीदवार सुविधा एप के जरिए ऑनलाइन अपना नामांकन भर सकते हैं और शपथ पत्र भी दे सकते हैं, लेकिन उम्मीदवार को टाइम स्लॉट लेकर भौतिक सत्यापन कराना होगा।
  • रैली या रोड शो के लिए भी ऑनलाइन अनुमति ली जा सकती है।।

ये है छत्तीसगढ़ के वोटरों की जानकारी

  • कुल वोटर - 2 करोड़ 5 लाख 13 हज़ार 252
  • महिला वोटर - 1 करोड़ 3 लाख 32 हज़ार 115
  • पुरुष वोटर -  1 करोड़ 1 लाख 80 हज़ार 405
  • सर्विस वोटर - 19 हज़ार 905
  • मतदान केंद्र - 24 हज़ार 230
  • संवेदनशील और अतिसंवेदनशील मतदान केंद्र - 1800
लोकसभा चुनाव 2024