बीजापुर में ग्रेनेड लॉन्चर सेल फटने से घायल जवान शहीद, निर्वाचन आयोग देगा 30 लाख मुआवजा

बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड लॉन्चर सेल फटने से घायल जवान रायपुर लाते वक्त शहीद हो गया। निर्वाचन आयोग ने शहीद जवान के परिजन को 30 लाख और घायल जवान को 15 लाख रुपए मुआवजा देने की घोषणा की है।

Advertisment
author-image
Rahul Garhwal
New Update
Soldier martyred due to UBGL cell explosion in Bijapur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Soldier Martyred By UBGL Cell Blast

शिव शंकर सारथी, BIJAPUR/RAIPUR. एयर एंबुलेंस से बीजापुर से रायपुर लाते वक्त एक जवान शहीद हो गया। ये जवान बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान ग्रेनेड लॉन्चर का सेल फटने से घायल हुआ था। निर्वाचन आयोग ने शहीद जवान के परिजन को 30 लाख रुपए देने की घोषणा की है। वहीं दूसरे घायल जवान का इलाज जारी है। उसे निर्वाचन आयोग की तरफ से 15 लाख रुपए का मुआवजा दिया जाएगा।

चुनाव ड्यूटी के दौरान घायल हुए थे 2 जवान

बीजापुर में चुनाव ड्यूटी के दौरान UBGL ( अंडर बैरेल ग्रेनेड लॉन्चर ) का सेल फट गया था। इसमें जवान देवेंद्र कुमार और एचसी मनु घायल हुए थे। मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के निर्देशों के मुताबिक निर्वाचन कार्य में लगे कर्मचारियों के घायल या मृत्यु होने पर छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमों के मुताबिक अनुग्रह राशि दी जाती है।

ये खबर भी पढ़िए..

बम बारूद वाले बस्तर में शांतिपूर्ण मतदान, 63.41 प्रतिशत वोटिंग

रायपुर लाते वक्त शहीद हुए जवान देवेंद्र कुमार

घायल जवान देवेंद्र कुमार को बेहतर इलाज के लिए एयर एंबुलेंस से रायपुर लाया जा रहा था। रास्ते में ही उनकी हालत ज्यादा बिगड़ गई और उन्होंने आखिरी सांस ली। बीजापुर में CRPF की 62वीं बटालियन की ई-कंपनी मतदान को लेकर एरिया डोमिनेशन पर निकली थी। इसी दौरान उनके साथ हादसा हुआ था।

UBGL cell blast in Bijapur | 30 lakh compensation to the family of martyred soldier | Chhattisgarh Government | बीजापुर में UBGL सेल ब्लास्ट | UBGL सेल ब्लास्ट से घायल जवान शहीद | शहीद जवान के परिवार को 30 लाख मुआवजा | छत्तीसगढ़ सरकार

Chhattisgarh Government छत्तीसगढ़ सरकार UBGL cell blast in Bijapur Soldier martyred by UBGL cell blast 30 lakh compensation to the family of martyred soldier बीजापुर में UBGL सेल ब्लास्ट UBGL सेल ब्लास्ट से घायल जवान शहीद शहीद जवान के परिवार को 30 लाख मुआवजा