कहीं भीषण गर्मी तो कहीं बारिश का अलर्ट, जानिए आपके शहर का हाल

छत्तीसगढ़ में फिर गर्मी बढ़ने लगी है। अगले 4 दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी बढ़ सकती है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Somewhere severe heat somewhere rain alert
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में फिर गर्मी बढ़ने लगी है। अगले 4 दिनों के भीतर अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री तक की और वृद्धि होने की संभावना है, जिससे प्रदेश के कई हिस्सों में तेज गर्मी बढ़ सकती है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में मौसम विभाग ने यलो अलर्ट जारी किया है।

ये खबर भी पढ़िए...सीमेंट लेकर खुद ईंट की जोड़ाई करने लगे CM विष्णु देव साय,देखते रहे लोग

वहीं वेस्टर्न डिस्टरबेंस के कमजोर पड़ते ही दिन और रात के तापमान में 1-2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। सबसे अधिक तापमान बिलासपुर में दर्ज किया गया, जहां पारा 41 डिग्री सेल्सियस तक पहुंच गया। वहीं रायपुर में भी अधिकतम तापमान 40.8 डिग्री दर्ज किया गया, जबकि न्यूनतम तापमान 26.9 डिग्री रहा।

ये खबर भी पढ़िए...PWD में इंजीनियर्स के लिए कई पदों पर निकली भर्ती, सैलरी इतनी....

गरज चमक के साथ जमकर बरसेंगे बादल

बस्तर संभाग के जिले कोंडागांव, नारायणपुर, बीजापुर, बस्तर, दंतेवाड़ा, सुकमा, जिले में यलो अलर्ट जारी किया है। इस दौरान इन जिलों में गरज चमक के साथ बिजली गिरने और अंधड़ चलने की संभावना जताई है। उत्तर छत्तीसगढ़ के सरगुजा संभाग में भी तापमान में 1 से 2 डिग्री की बढ़ोतरी दर्ज की गई। अंबिकापुर में अधिकतम तापमान 38 डिग्री और न्यूनतम 22.4 डिग्री सेल्सियस रहा। वहीं, सुरजपुर, कोरिया और बलरामपुर जिलों में दिन का तापमान 35 से 38 डिग्री के बीच रहा।

ये खबर भी पढ़िए...छत्तीसगढ़ में 2000 पाकिस्तानियों का बसेरा, इनमें 1800 रायपुर में

बिजली गिरने की चेतावनी

मौसम विभाग ने लोगों को दोपहर के समय धूप से बचने, पर्याप्त पानी पीने और जरूरत पड़ने पर ही घर से बाहर निकलने की सलाह दी है। वहीं बस्तर संभाग के जिलों में बिजली गिरने की चेतावनी को देखते हुए किसानों और ग्रामीणों को विशेष सतर्कता बरतने को कहा गया है।

ये खबर भी पढ़िए...सीमेंट लेकर खुद ईंट की जोड़ाई करने लगे CM विष्णु देव साय,देखते रहे लोग

 

Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | बारिश का अलर्ट | छत्तीसगढ़ बारिश का अलर्ट | छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट | छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट

Chhattisgarh weather update Weather update छत्तीसगढ़ बारिश का अलर्ट बारिश का अलर्ट छत्तीसगढ़ में भारी बारिश का अलर्ट imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today छत्तीसगढ़ में बारिश का अलर्ट CG Today Weather Update