स्ट्रीट डॉग को जहर खिलाकर मारा, Dog Lovers ने जमकर मचाया हंगामा

एक कॉलोनी के लोगों ने दो कुत्तों को जहर देकर मार दिया। इस मामले में डॉग लवर्स ने जमकर हंगामा मचाया। कुत्तों के मौत के बाद पशु प्रेमियों ने थाने में जाकर शिकायत की।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Street dog killed feeding poison dog lovers created ruckus bilaspur
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

बिलासपुर में एक कॉलोनी के लोगों ने दो कुत्तों को जहर देकर मार दिया। इस मामले में डॉग लवर्स ने जमकर हंगामा मचाया। कुत्तों के मौत के बाद पशु प्रेमियों ने थाने में जाकर शिकायत की। इसके बाद पुलिस ने कुत्तों का पोस्टमार्टम करवाया। पोस्टमार्टम रिपोर्ट में जहर देकर मारने का खुलासा हुआ है। इसके साथ ही जांच के लिए सीसीटीवी वीडियो भी खंगाल रही है। घटना सिविल लाइन थाना क्षेत्र की है।

शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा विधानसभा चुनाव

पशु प्रेमियों ने लगाया आरोप

अज्ञेय नगर कॉलोनी में रहने वाले पशु प्रेमी स्ट्रीट डॉग की देखभाल करते हैं। उन्हें फीडिंग तक कराते हैं। तो वही कुछ लोग उन्हें कॉलोनी से बाहर करना चाहते हैं। इसके चलते उनका अलग-अलग गुट बन गया है। जिसके चलते आए दिन विवाद की स्थिति निर्मित हो जाती है। कॉलोनी के लोगों का विवाद 16 नवंबर को दो स्ट्रीट डॉग की संदिग्ध मौत के बाद फिर से शुरू हो गया है। 

शराब घोटाले के पैसे से कांग्रेस ने लड़ा विधानसभा चुनाव

पशु प्रेमियों का आरोप है कि कुत्तों को जहर देकर मारा गया है। आरोप है कि एक दिन पहले हुए विवाद के बाद किसी ने कुत्तों को जहर दे दिया, जिससे उनकी मौत हो गई। पशु प्रेमियों की शिकायत पर पुलिस ने दोनों डॉग का पोस्टमार्टम कराया है। जिसकी रिपोर्ट 20 नवंबर तक देने का दावा किया जा रहा है।पुलिस ने विवाद के बाद कॉलोनी में लगे सीसीटीवी वीडियो की जांच की, जिसमें पुलिस को घटना के एक दिन पहले दोनों डॉग कॉलोनी में घूमते नजर आ रहे हैं। टीआई प्रदीप आर्या का कहना है कि पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही डॉग के मौत के कारणों का पता चल सकेगा।

करोड़ों-अरबों की प्रॉपर्टी ट्रांसफर के लगेंगे सिर्फ 500 रुपए

रायपुर में हुए रिटायर्ड अफसर के मर्डर में पाकिस्तान , भोपाल का कनेक्शन

Chhattisgarh News CG News Bilaspur News chhattisgarh news in hindi bilaspur news in hindi chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi dog killing cg news update cg news today