/sootr/media/media_files/2025/06/06/dbw4wfIXc6p7dK3tyGFY.jpg)
छत्तीसगढ़ में भ्रष्टाचार के खिलाफ एसीबी-ईओडब्ल्यू की सख्त कार्रवाई लगातार जारी है। इसी क्रम में कोंडागांव जिले में एक बड़ी कार्रवाई को अंजाम देते हुए एंटी करप्शन ब्यूरो (ACB) की टीम ने नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को 15 हजार रूपए की रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
ये खबर भी पढ़ें... SP अविजित कुमार पर CSP को ब्लैकमेल करने के आरोप, तहसीलदार पति ने मांगी DGP से मदद
भूमि विवाद के निपटारे के एवज में मांगी थी रिश्वत
प्राप्त जानकारी के मुताबिक, शिकायतकर्ता राधाकृष्ण देवांगन ने अपनी निजी भूमि को अवैध कब्जे से मुक्त कराने के लिए आवेदन दिया था। इस मामले की जांच और कार्रवाई की जिम्मेदारी नायब तहसीलदार दिनेश सिंह ठाकुर को सौंपी गई थी। लेकिन तहसीलदार ने सरकारी कामकाज के बदले 15,000 रूपए की रिश्वत मांग ली।
शिकायत पर हुई ACB की कार्रवाई
राधाकृष्ण देवांगन ने इस रिश्वतखोरी की जानकारी एसीबी को दी। इसके बाद एसीबी ने एक विशेष टीम गठित कर ट्रैप प्लान तैयार किया। तय योजना के अनुसार, जब शिकायतकर्ता ने रिश्वत की रकम दी, उसी समय एसीबी की टीम ने तहसीलदार को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया।
भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम के तहत मामला दर्ज
गिरफ्तारी के बाद आरोपी के खिलाफ भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी को आगे की कानूनी प्रक्रिया के लिए न्यायालय में प्रस्तुत किया जाएगा।
ACB की लगातार हो रही कार्रवाई
राज्य में एसीबी-ईओडब्ल्यू की सक्रियता से सरकारी तंत्र में फैले भ्रष्टाचार के खिलाफ कड़ा संदेश जा रहा है। यह कार्रवाई न केवल आम जनता को राहत दे रही है, बल्कि प्रशासनिक अमले में भी जवाबदेही का माहौल बना रही है।
जनता में राहत की लहर
इस कार्रवाई से कोंडागांव क्षेत्र में आम नागरिकों के बीच राहत और भरोसे का माहौल बना है। लोग अब ऐसे मामलों में आवाज उठाने और शिकायत दर्ज कराने के लिए आगे आ रहे हैं।
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें 📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
Bribery | Bribery Tehsildar arrested | chattisgarh | Chhattisgarh ACB action | रिश्वत मामले में नायाब तहसीलदार गिरफ्तार | छत्तीसगढ़ ACB की कार्रवाई | कोंडागांव न्यूज | छत्तीसगढ़ | कोंडागांव न्यूज