/sootr/media/media_files/2025/03/11/xCTNSdpkb65AG6Z9KceW.jpg)
मध्य प्रदेश से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां कटनी जिले के पुलिस अधीक्षक (SP) पर ब्लैकमेलिंग के गंभीर आरोप लगे हैं। यह आरोप किसी आम व्यक्ति ने नहीं, बल्कि एक तहसीलदार ने लगाए हैं, जिनकी पत्नी पुलिस विभाग में ही सीएसपी (CSP) के पद पर कार्यरत हैं। तहसीलदार ने डीजीपी (DGP) और प्रमुख सचिव को पत्र लिखकर इस मामले की शिकायत की है और अपनी पत्नी के ट्रांसफर की मांग की है।
क्या है पूरा मामला?
यह मामला कटनी जिले का है, जहां सीएसपी ख्याति मिश्रा पुलिस विभाग में एक जिम्मेदार पद पर कार्यरत हैं। उनके पति डॉ. शैलेंद्र बिहारी शर्मा दमोह जिले के पटेरा में तहसीलदार के पद पर पदस्थ हैं। तहसीलदार शर्मा का आरोप है कि कटनी के एसपी अविजित कुमार रंजन उनकी पत्नी को ब्लैकमेल कर रहे हैं और उनके परिवार को तोड़ने की कोशिश कर रहे हैं। इस कारण उन्होंने अपनी पत्नी का तबादला सतना, रीवा या सीधी जिले में कराने की मांग की है। वहीं, ख्याति मिश्रा ने अपने पति द्वारा की गई शिकायत को पूरी तरह आधारहीन करार दिया है। उन्होंने कहा कि लगाए गए आरोपों में कोई सच्चाई नहीं है।
डीजीपी और प्रमुख सचिव को भेजा शिकायती पत्र
तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा ने मध्य प्रदेश पुलिस के डीजीपी और प्रमुख सचिव को पत्र भेजकर मामले में हस्तक्षेप करने की अपील की है। उनका कहना है कि कटनी एसपी उनकी पत्नी को धमकी दे रहे हैं और मानसिक रूप से प्रताड़ित कर रहे हैं। शर्मा ने पत्र में लिखा कि एसपी उनके परिवार को तोड़ने की साजिश कर रहे हैं और उनकी पत्नी की नौकरी भी खतरे में डालने की धमकी दे रहे हैं।
आसान भाषा में पूरी खबर
- ✅ कटनी एसपी पर तहसीलदार की पत्नी, जो CSP हैं, को ब्लैकमेल करने का आरोप।
- ✅ तहसीलदार और उनके चाचा ने डीजीपी को पत्र लिखकर कार्रवाई की मांग की।
- ✅ दमोह कलेक्टर और एसपी ने मामले को अपने कार्यक्षेत्र से बाहर बताया।
- ✅ कटनी एसपी की प्रतिक्रिया अब तक सामने नहीं आई।
एसपी पर धमकी का आरोप
तहसीलदार के चाचा और जबलपुर हाईकोर्ट के वरिष्ठ वकील देवेंद्र शर्मा ने भी डीजीपी को पत्र लिखकर शिकायत की है। उन्होंने आरोप लगाया कि कटनी एसपी अविजित कुमार रंजन उन्हें धमकी दे रहे हैं और उनकी गतिविधियों पर नजर रख रहे हैं। देवेंद्र शर्मा ने यह भी कहा कि उन्हें अपनी जान का खतरा महसूस हो रहा है और इस पूरे मामले की उच्च स्तरीय जांच होनी चाहिए।
खबर यह भी...प्रयागराज महाकुंभ : जबलपुर और कटनी बाईपास पर टोल सहित पुलिस श्रद्धालुओं को दे रही समझाइश
क्या बोले दमोह के कलेक्टर और एसपी?
तहसीलदार द्वारा की गई शिकायत की प्रतियां दमोह के कलेक्टर और एसपी को भी भेजी गई हैं। दमोह एसपी श्रुतकीर्ति सोमवंशी ने कहा कि यह मामला उनके क्षेत्र से संबंधित नहीं है, इसलिए इसे उचित अधिकारियों को भेजा जाएगा। हालांकि, उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि तहसीलदार द्वारा अब तक सुरक्षा की कोई मांग नहीं की गई है। यदि वे सुरक्षा की मांग करते हैं, तो नियमानुसार उन्हें सुरक्षा प्रदान की जाएगी।
दमोह कलेक्टर सुधीर कोचर ने भी शिकायत मिलने की पुष्टि की। उन्होंने कहा कि यह एक व्यक्तिगत और पारिवारिक मामला है, जिस पर राज्य सरकार और डीजीपी ही कोई निर्णय लेंगे। कलेक्टर कोचर ने यह भी बताया कि तहसीलदार शैलेंद्र बिहारी शर्मा लंबे समय से छुट्टी पर हैं और उनकी छुट्टी स्वीकृत की गई है।
खबर यह भी...उमरिया कलेक्टर पर हाईकोर्ट ने लगाया जुर्माना, महिला के खिलाफ दिया था ये आदेश
क्या बोले एसपी रंजन
कटनी के पुलिस अधीक्षक अविजित रंजन ने शैलेंद्र शर्मा द्वारा किए गए दावे को खारिज करते हुए कहा कि उनके शिकायती पत्र से विभाग का कोई संबंध नहीं है। उन्होंने स्पष्ट किया कि इस पत्र में कोई गंभीर आरोप नहीं है और इसे स्वेच्छाचारिता के आधार पर लिखा गया है। एसपी ने आगे कहा कि यदि विभाग से आधिकारिक रूप से कोई पत्र प्राप्त होता है, तो उसका उचित उत्तर दिया जाएगा। उन्होंने यह भी स्पष्ट किया कि न तो वे शैलेंद्र शर्मा से मिले हैं और न ही उनके अधिवक्ता चाचा से कोई बातचीत हुई है। इस तरह की शिकायतों से वे स्वयं व्यथित महसूस कर रहे हैं। साथ ही, उन्होंने इस मामले में व्यापक और निष्पक्ष न्यायिक जांच की मांग करने की भी बात कही, ताकि स्थिति पूरी तरह से स्पष्ट हो सके और सत्य सामने आ सके।
हालांकि, मामले की गंभीरता को देखते हुए यह अनुमान लगाया जा रहा है कि जल्द ही राज्य सरकार और पुलिस महकमा इस पर कार्रवाई कर सकता है।
नोट- द सूत्र वायरल हो रहे पत्र की पुष्टि नहीं करता है।
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक