/sootr/media/media_files/2025/03/28/imJa0QQf4ZQhmmpcCW1X.jpg)
छत्तीसगढ़ में गर्मी के इस सीजन में पहली बार 7 शहरों में दिन का तापमान 40 डिग्री के पार पहुंच गया है। रायगढ़, मुंगेली में पारा 41 डिग्री के पार है। वहीं राजनांदगांव, बेमेतरा में पारा 41 डिग्री रहा। रायपुर, बिलासपुर, सारंगढ़-बिलाईगढ़ ऐसे शहर रहे, जहां 40 डिग्री या इससे अधिक दर्ज किया गया।
मौसम विभाग के मुताबिक अगले 2 दिन प्रदेश में तेज गर्मी पड़ेगी। दिन और रात का तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। मौसम साफ होने के बाद तापमान बढ़ने से ज्यादातर जिलों में दिन का टेम्प्रेचर सामान्य से अधिक है। गुरुवार को रायगढ़ और मुंगेली सबसे गर्म रहे।
यह खबर भी पढ़ें...डीएसपी के खिलाफ रेप केस दर्ज , कभी भी हो सकते हैं गिरफ्तार
रायपुर में तापमान 40 डिग्री पार
राजधानी में गर्मी फिर से बढ़ने लगी है। दिन का तापमान सामान्य से ऊपर पहुंच गया है। गुरुवार को दिन का टेम्प्रेचर 40.6 डिग्री रहा। यह सामान्य से 3 डिग्री अधिक था। वहीं न्यूनतम तापमान 23.2 डिग्री रहा। यह नॉर्मल से 0.4 डिग्री अधिक था।
मौसम विभाग का कहना है कि अगले 2-3 दिन तापमान 3 डिग्री तक बढ़ सकता है। आज दिन का टेम्प्रेचर 41 और रात का पारा 25 डिग्री के आसपास रहने की संभावना है।
यह खबर भी पढ़ें...पीएम नरेंद्र मोदी के संरक्षण में आज भी चल रहा है महादेव सट्टा
FAQ
यह खबर भी पढ़ें...
महादेव सट्टा एप केस में उलझे बघेल कथावाचक प्रदीप मिश्रा को लेकर क्या बोल गए
CG Breaking : डिप्टी कलेक्टर, अपर कलेक्टर सहित 11 अफसरों के ट्रांसफर
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी