छत्तीसगढ़ में अगले 5 दिन झमाझम बारिश की संभावना, मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से रंग जमा लिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है, और मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Krishna Kumar Sikander
New Update
heavy rain in Chhattisgarh for the next 5 days the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

छत्तीसगढ़ में मानसून ने पूरी तरह से रंग जमा लिया है। प्रदेश के ज्यादातर हिस्सों में बारिश का सिलसिला जारी है, और मौसम विभाग ने अगले पांच दिनों तक हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ इलाकों में भारी बारिश की संभावना जताई है। आज कई क्षेत्रों में तेज बारिश, गरज-चमक और बिजली गिरने की आशंका है। 

ये खबर भी पढ़ें... मानसून में घर पर ही बनाएं छत्तीसगढ़ के ये तीन पकवान... बार-बार खाने का दिल करेगा

 

आसमान में बादल छाए रहेंगे

बीते 24 घंटों में मध्य और दक्षिण छत्तीसगढ़ के कुछ हिस्सों में भारी वर्षा दर्ज की गई। इस दौरान बिलासपुर में अधिकतम तापमान 31 डिग्री सेल्सियस और राजनांदगांव में न्यूनतम तापमान 19 डिग्री सेल्सियस रहा।राजधानी रायपुर में आज आसमान में बादल छाए रहने और गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है। तापमान 23 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रह सकता है। 

ये खबर भी पढ़ें... Weather Update : आज भी बारिश के आसार... वज्रपात के साथ जमकर बरसेंगे बादल

द्रोणिकाकम दबाव वाले क्षेत्र तक

ये खबर भी पढ़ें... मानसून में घर पर ही बनाएं छत्तीसगढ़ के ये तीन पकवान... बार-बार खाने का दिल करेगा

मौसम विभाग के अनुसार, मानसून की द्रोणिका श्री गंगानगर, दिल्ली, फतेहगढ़, सीधी, जमशेदपुर से होते हुए तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल के नजदीक कम दबाव वाले क्षेत्र तक फैली है, जो दक्षिण-पूर्व में बंगाल की खाड़ी के उत्तर-पूर्वी हिस्से तक जाती है। इसके अलावा, दक्षिण-पश्चिम उत्तर प्रदेश से तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल तक एक पूर्व-पश्चिम द्रोणिका बनी है, जो 0.9 से 3.1 किमी की ऊंचाई पर है। 

ये खबर भी पढ़ें... Weather Alert: गरज-चमक और बारिश के साथ तापमान में गिरावट, यलो अलर्ट जारी

अगले दो दिनों में बदलाव

तटीय गंगीय पश्चिम बंगाल और आसपास के क्षेत्र में कम दबाव का क्षेत्र बना हुआ है, जो 5.8 किमी की ऊंचाई तक फैला हुआ है। यह सिस्टम अगले दो दिनों में उत्तर ओडिशा, गंगीय पश्चिम बंगाल और झारखंड की ओर पश्चिम-उत्तरपश्चिम दक्षिण में बढ़ सकता है।

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

 

छत्तीसगढ़ बारिश का अलर्ट | छत्तीसगढ़ मानसून | छत्तीसगढ़ मौसम | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | झमाझम बारिश छत्तीसगढ़ | बारिश छत्तीसगढ़ | मौसम अलर्ट छत्तीसगढ़ | Chhattisgarh rain alert | Chhattisgarh Weather | chhattisgarh monsoon | Heavy rain Chhattisgarh | IMD Chhattisgarh | Chhattisgarh Weather Alert

Chhattisgarh rain alert छत्तीसगढ़ बारिश का अलर्ट Chhattisgarh Weather Alert छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ मौसम chhattisgarh monsoon छत्तीसगढ़ मानसून Chhattisgarh Weather झमाझम बारिश छत्तीसगढ़ बारिश छत्तीसगढ़ मौसम अलर्ट छत्तीसगढ़ Heavy rain Chhattisgarh IMD Chhattisgarh