DSP काे दी गालियां... TI की उतरी वर्दी, नौकरी से हटाया

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। निलंबित टीआई राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
TI dismissed after abusing DSP raipur
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

Chhattisgarh News : छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर के आईजी अमरेश मिश्रा ने बड़ी कार्रवाई की है। निलंबित टीआई राकेश चौबे को बर्खास्त कर दिया है। बता दें कि राकेश चौबे ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर आदिवासी महिला से बदसलूकी की थी। वहीं पुलिस लाइन के कार्यालय में बैठकर डीएसपी को जमकर अश्लील गालियां दी थी।

इस दौरान जब सिपाही ने डीएसपी को गाली देने से मना किया तो इंस्पेक्टर चौबे ने सिपाही विजेंद्र को कहा कि वह उसकी नौकरी खा जाएगा, फिर उसे जान से मार देगा। विजेंद्र ने बताया कि इंस्पेक्टर ने उसे जाति सूचक गालियां भी दी है। इस घटना के बाद कॉन्स्टेबल डरा हुआ है।

ये खबर भी पढ़िए... अरपा नदी में बह गया BJP कार्यकर्ता, रातभर ढूंढती रही SDRF

गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर करने लगा मारपीट

टीआई राकेश चौबे ने गर्ल्स हॉस्टल में घुसकर महिला से मारपीट की थी और कहा था- धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ। इसका वीडियो भी जमकर वायरल हुआ था। मामले में जिला कोर्ट ने टीआई को दोषी मानते हुए सजा भी सुनाई थी। दरअसल, देवेंद्र नगर में एक महिला प्राइवेट हॉस्टल चलाती थी। महिला अंबिकापुर की रहने वाली है। उसने प्रॉपर्टी किराए पर लेकर गर्ल्स हॉस्टल शुरू किया था।

बाहर बोर्ड देखकर 24 मार्च 2023 को बर्खास्त पुलिस इंस्पेक्टर राकेश कुमार चौबे भीतर घुस गया । इस दौरान वह शराब के नशे में धुत थे। चौबे रिसेप्शन पर बैठी महिला आदिवासी स्टाफ को पीटने लगे। चौबे ने  कहा कि यहां धंधा कर रहे हो, मुझे लड़कियां दिखाओ। इसके बाद वह जबरन अंदर आ गए और गाली-गलौज भी की थी। इस घटना का वीडियो भी सामने आया था।

डीएसपी को दी गालियां, सिपाही से की बदसलूकी

इसके साथ ही राकेश चौबे ने डीएसपी को जमकर गंदी-गंदी गालियां दी थी। मिली जानकारी के मुताबिक, कॉन्स्टेबल विजेंद्र दीप ने बताया कि वह पुलिस लाइन के रिजर्व केंद्र में तैनात है। 6 सितंबर 2024 की रात 8 बजे के करीब इंस्पेक्टर राकेश चौबे कार्यालय में पहुंचते हैं।

इसके बाद कुछ देर बैठने के बाद वह रिजर्व इंस्पेक्टर और पुलिस लाइन के DSP को अश्लील गालियां देना शुरू कर देते हैं। विजेंद्र ने जब उसे गालियां देने से टोका तो वह उसके साथ भी बदसलूकी करने लग जाते हैं। इसके बाद राकेश चौबे के खिलाफ एफआईआर रिर्पोट दर्ज की गई।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Chhattisgarh News CG News Chhattisgarh News News chhattisgarh news update Chhattisgarh news today cg news in hindi cg news update cg news hindi cg news hindi cg news today TI dismissed after abusing DSP raipur TI की उतरी वर्दी