MP-CG को जोड़ने वाली कई ट्रेन कैंसिल, देखिए पूरी सूची

छत्तीसगढ़ में रेलयात्रियों की मुश्किलें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं। रेलवे ने रेलयात्रियों को बड़ा झटका दे दिया है। दरअसल छत्तीसगढ़ से गुजरने वाली 24 ट्रेनों को कैंसिल कर दिया है।

Advertisment
author-image
Dolly patil
New Update
vdrtf
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के तहत चलने वाली 24 ट्रेनें 13 जून से 20 जून तक कैंसिल रहेंगी। इसी के साथ दो ट्रेनों के रूट को भी बदला गया है। जानकारी के मुताबिक तीसरी लाइन के काम के चलते इन ट्रेनों को रद्द किया गया है। रेलवे प्रशासन के अनुसार दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के बिलासपुर मंडल के अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन सेक्शन के मुदरिया स्टेशन में तीसरी लाइन कनेक्टिविटी हेतु प्री-एनआई व  एनआई का कार्य किया जायेगा। जिसकी वजह से 13 जून से 20 जून तक कई ट्रेनों का परिचालन प्रभावित रहेगा।

रद्द होने वाली ट्रेनें 

  • 13 जून से 20 जून तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08269 चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 13 जून से 20 जून तक चँदिया रोड से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 08270 चंदिया रोड - चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 19 जून तक कटनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06617 कटनी-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 13 जून से 20 जून तक चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 06618 चिरमिरी-कटनी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 13, 15, 18 एवं 20 जून को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05755 चिरमिरी-अनूपपुर पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 13, 15, 18 एवं 20 जून को अनूपपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 05756 अनूपपुर-चिरमिरी पैसेंजर स्पेशल रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18247 बिलासपुर-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 19 जून तक रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18248 रीवा-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 जून से 20 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18234 बिलासपुर-इंदौर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 19 जून तक इंदौर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18233 इंदौर-बिलासपुर नर्मदा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 19 जून तक बिलासपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18236 बिलासपुर-भोपाल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 जून से 20 जून तक भोपाल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18235 भोपाल-बिलासपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 20 जून तक जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11265 जबलपुर-अम्बिकापुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 जून से 21 जून तक अम्बिकापुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11266 अम्बिकापुर-जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 जून से 20 जून तक नागपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11201 नागपुर-शहडोल एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 जून से 21 जून तक शहडोल से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11202 शहडोल-नागपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12, 14, 17 एवं 19 जून को रीवा से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11751 रीवा-चिरमिरी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13, 15, 18 एवं 20 जून को चिरमिरी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 11752 चिरमिरी-रीवा एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 एव 17 जून को लखनऊ से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12535 लखनऊ-रायपुर गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 14 एवं 18 जून को रायपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 12536 रायपुर- लखनऊ गरीबरथ एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 12 एवं 19 जून को सांतरागाछी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20828 सांतरागाछी - जबलपुर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 13 एवं 20 जून को जबलपुर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 20827 जबलपुर- सांतरागाछी एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 16 जून 2024 को दुर्ग से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18213 दुर्ग-अजमेर एक्सप्रेस रद्द रहेगी।
  • 17 जून 2024 को अजमेर से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 18214 अजमेर- दुर्ग एक्सप्रेस रद्द रहेगी।

परिवर्तित मार्ग से चलने वाली गाड़ियां

  •   दिनांक 12 जून 2024 से 20 जून 2024 तक बरौनी से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15231 बरौनी – गोंदिया एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया कटनी–जबलपुर–नैनपुर के रास्ते चलेगी।
  •   दिनांक 13 जून 2024 से 21 जून 2024 तक गोंदिया से रवाना होने वाली गाड़ी संख्या 15232 गोंदिया – बरौनी एक्सप्रेस परिवर्तित मार्ग व्हाया नैनपुर – जबलपुर – कटनी के रास्ते चलेगी।

thesootr links

 सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें

द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

भरतपुर महारानी ने 10 किलो सोना और करोड़ों के जेवर चुराए , महाराज ने कराई FIR दर्ज

बिलासपुर मंडल ट्रेनों के रूट चिरमिरी-चंदिया रोड पैसेंजर मुदरिया स्टेशन अनूपपुर-न्यू कटनी जंक्शन