Chhattisgarh IAS - IPS Transfer : लोकसभा चुनाव 2024 बाद छत्तीसगढ़ में बड़ा प्रशासनिक फेरबदल किया जाएगा। दरअसल, अगले माह 4 जून को लोकसभा चुनाव 2024 की मतगणना के बाद आदर्श आचार संहिता हट जाएगी। ढाई महीने से रुके सरकार के कामकाज रूटिन में होने लगेंगे। सरकार के कामकाज में कसावट लाने के लिए कई IAS और IPS के थोक बंद तबादले किए जाएंगे। इससे कई बड़े जिलों के कलेक्टर और आईपीएस अधिकारियों का नाम भी शामिल होगा।
ये खबर पढ़िए Chhattisgarh Vigilance system : टैक्स चोरी पर लगेगी लगाम, वित्तमंत्री के निर्देश पर सतर्कता प्रकोष्ठ की स्थापना
जानकारी के अनुसार आगामी जून माह में होने वाले ट्रांसफर में प्रदेश के उन अधिकारियों का नाम भी शामिल किया गया है, जिनकी आचार संहिता के दौरान शिकायतें मिली। आचार संहिता प्रभावशील होने की वजह से सरकार चुप थी लेकिन आचार संहिता ख़त्म होने के बाद उस अधिकारियों को हटाया जाएगा।
ये खबर पढ़िए करोड़ों का घाटा खाने के बाद जागी सरकार, बेशकीमती जमीनों का सरकारी रेट डेढ़ हजार भी नहीं
कई अधिकारियों की बढ़ सकती है जिम्मेदारियां
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार इस फेरबदल में कुछ बड़े जिलो के कलेक्टर और आईपीएस भी प्रभावित हो सकते हैं। इसके अलावा जिला पंचायतों और नगर निगमों, बोर्डो, कारपोरेशनों में पोस्टेड कुछ आईएएस अफसर भी ट्रांसफर किए जाएंगे। जहां इसी साल नगरीय निकाय चुनाव होने हैं। साथ ही सरकार की गुडबुक में शामिल अफसरों को इस फेरबदल में बड़ी जिम्मेदारी भी मिल सकती है। दरअसल, छत्तीसगढ़ में दिसंबर में नई सरकार के गठन हुआ उसके बाद दो महीने के बाद मार्च में लोकसभा चुनाव का ऐलान हो गया। जिससे कई अफसर इस फेरबदल से बच गए।
Chhattisgarh IAS IPS Transfer | Chhattisgarh Transfers | छत्तीसगढ़ IAS IPS तबादला
thesootr links
सबसे पहले और सबसे बेहतर खबरें पाने के लिए thesootr के व्हाट्सएप चैनल को Follow करना न भूलें। join करने के लिए इसी लाइन पर क्लिक करें
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें