/sootr/media/media_files/2025/10/11/ts-singhdeo-cm-statement-ajay-chandrakar-reaction-the-sootr-2025-10-11-17-36-03.jpg)
Raipur. छत्तीसगढ़ की राजनीति एक बार फिर गरमा गई है। पूर्व डिप्टी सीएम टीएस सिंहदेव ने मुख्यमंत्री पद को लेकर एक बार फिर बड़ा बयान दिया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस 2028 का विधानसभा चुनाव सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी, लेकिन वे यह कभी नहीं कहेंगे कि उन्हें सीएम नहीं बनना है। वहीं बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने उन पर पलटवार करते हुए कहा कि “अगर सिंहदेव चाहें तो हम उन्हें एक दिन का सीएम बना देंगे।”
टीएस सिंहदेव बोले- ‘सीएम बनने से इंकार क्यों करूं’
बिलासपुर में कांग्रेस कमेटी के संगठन सृजन अभियान के दौरान सिंहदेव ने कहा कि, “पहले भी मेरा नाम मुख्यमंत्री के लिए चला था। मीडिया ने ढाई-ढाई साल के सीएम फॉर्मूले को लेकर लगातार मेरा नाम बनाए रखा। लेकिन पार्टी का फैसला अंतिम होता है। मैं कभी नहीं कहूंगा कि मुझे सीएम नहीं बनना है- ऐसा कौन कहेगा?”
उन्होंने कहा कि कांग्रेस अगला चुनाव किसी एक चेहरे के नाम पर नहीं बल्कि सामूहिक नेतृत्व में लड़ेगी। देशभर में 90% चुनाव सामूहिक नेतृत्व से लड़े जाते हैं, यह कांग्रेस की परंपरा रही है।
ये खबर भी पढ़ें... टीएस सिंहदेव की राह नहीं आसान, हाईकमान तक पहुंचे डहरिया और भगत
अजय चंद्राकर का पलटवार
सिंहदेव के इस बयान पर पूर्व मंत्री और बीजेपी विधायक अजय चंद्राकर ने तीखी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा- “हम टीएस सिंहदेव को एक दिन का मुख्यमंत्री बना देंगे। अगर वो सीएम की कुर्सी पर बैठना चाहते हैं तो हम यह इच्छा पूरी कर देंगे। क्योंकि कांग्रेस में तो उनका कुछ होना नहीं है।”
उन्होंने तंज कसते हुए कहा- “किसी को हसरत लेकर ऊपर नहीं जाना चाहिए, इस दुनिया में ही पूरा कर लेना चाहिए। उन्हें गांधी परिवार ने धोखा दिया है, 50-50 का फॉर्मूला सिर्फ छलावा था।”
राजनीति में धर्म-जाति पर टीएस सिंहदेव का बयान
सीजेआई पर जूता फेंकने की घटना पर सिंहदेव (ts singhdeo) ने कहा- “देश की राजनीति में आज धर्म और जाति के आधार पर समाज को बांटा जा रहा है। जो सर्वोच्च संवैधानिक पद पर बैठे व्यक्ति का अनादर करेगा, वो पूरी संवैधानिक व्यवस्था का अपमान करता है।”
उन्होंने आगे कहा कि वोट की राजनीति के लिए बहुसंख्यक हिंदुओं को बीजेपी से जोड़कर देखा जा रहा है, “लेकिन मैं भी हिंदू हूं, और मैं कांग्रेस में पैदा हुआ हूं, कांग्रेस में ही रहूंगा।”
3 पॉइंट्स में समझें मामला :
|
ये खबर भी पढ़ें... टीएस सिंहदेव को निपटाने भूपेश बघेल ने 8 लाख लोगों को नहीं दिया घर
राजनीतिक हलचल तेज, कांग्रेस में अंदरूनी खींचतान उजागर
टीएस सिंहदेव का यह बयान कांग्रेस के अंदर फिर से सीएम पद की खींचतान को उजागर करता है। 2023 के विधानसभा चुनाव से पहले भी सिंहदेव और भूपेश बघेल के बीच “ढाई साल फॉर्मूला” को लेकर विवाद सुर्खियों में रहा था। अब एक बार फिर सिंहदेव के इस बयान से कांग्रेस की राजनीति में हलचल मच गई है।
छत्तीसगढ़ की राजनीति में टीएस सिंहदेव का बयान आने वाले चुनावों से पहले बड़ा संकेत माना जा रहा है। कांग्रेस जहां एकजुटता का संदेश देना चाहती है, वहीं सिंहदेव के बयानों से अंदरूनी मतभेद फिर उभरते दिख रहे हैं। दूसरी ओर, बीजेपी ने इसे भुनाने में देर नहीं की और सिंहदेव को “एक दिन का सीएम” बनाने की पेशकश कर तंज कसा है।