चुनाव ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल

छत्तीसगढ़ में निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात में आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए।  इन घायल जवानों को राज्य प्रतिकर नियमानुसार 15-15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि दी जा रही है। 

author-image
Jitendra Shrivastava
New Update
thesootr

छत्तीसगढ़ में निर्वाचन ड्यूटी के दौरान नक्सली वारदात।

Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

RAIPUR. भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशों के अनुसार चुनाव कार्य के चलते में गश्त दे रहे बस्तर फाइटर्स के दो जवान घायल हो गए। निर्वाचन कार्य के दौरान नक्सल वारदात में घायल होने पर छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार 15-15 लाख रुपए की अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जा रही है। 

नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान हुआ हादसा

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी रीना बाबासाहेब कंगाले ने जानकारी दी कि लोकसभा निर्वाचन-2024 के अंतर्गत प्रथम चरण के निर्वाचन पूर्व बस्तर लोकसभा क्षेत्र के बीजापुर, सुकमा और दंतेवाड़ा के सीमावर्ती क्षेत्रों में डीआरजी, बस्तर फाइटर्स एवं सीआरपीएफ सुरक्षाबलों द्वारा संयुक्त रूप से सर्चिंग अभियान संचालित किया जा रहा है।  22 मार्च 2024 को थाना अरनपुर एवं सरहदी जिला सुकमा के थाना जगरगुण्डा तथा जिला बीजापुर के थाना गंगालुर क्षेत्र में संयुक्त नक्सल गश्त सर्चिंग के दौरान प्रेशर आईईडी की चपेट में आने से बस्तर फाइटर्स के 2 आरक्षक घायल हुए हैं। दोनों आरक्षकों को जगरगुण्डा में प्राथमिक उपचार के पश्चात् बेहतर चिकित्सा हेतु हेलीकॉप्टर से रायपुर रिफर किया गया है।

अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की 

मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी  कंगाले ने बताया कि भारत निर्वाचन आयोग के दिशा-निर्देशो के अनुसार निर्वाचन कार्य हेतु नियोजित अधिकारियों, कर्मचारियों एवं सुरक्षाबल के जवानों के निर्वाचन कर्तव्य के दौरान मृत्यु अथवा घायल होने की स्थिति में छत्तीसगढ़ राज्य प्रतिकर नियमानुसार अनुग्रह राशि की स्वीकृति प्रदान की जाती है। जिला दक्षिण बस्तर दंतेवाड़ा में निर्वाचन कर्तव्य के दौरान नक्सली वारदात में बस्तर फाइटर्स के दो घायल जवानों को नियमानुसार 15 -15 लाख रुपए की अनुग्रह प्रतिकर भुगतान राशि दी जा रही है।

नक्सली वारदात दो जवान घायल