अमित शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा में कर सकते हैं बड़ी घोषणा

अमित शाह लंच में छत्तीसगढ़ में बस्तर के देसी फूड्स चखेंगे। इसके अलावा सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

author-image
Marut raj
New Update
Union Home Minister Amit Shah Bastar visit the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Union Home Minister Amit Shah Bastar visit : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह दंतेवाड़ा पहुंच गए हैं। मां दंतेश्वरी के दर्शन कर वह बस्तर-पंडुम में शामिल होंगे। यहां वह बस्तरिया ड्रिंक्स-फूड्स का स्वाद चखेंगे। इसके अलावा अमित शाह जवानों तथा नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से मिल सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें... न्यायधानी के महामाया मंदिर कुंड में 23 कछुओं की मौत, ट्रस्टियों पर केस

नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से करेंगे मुलाकात


उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरे पर हैं। सुबह रायपुर एयरपोर्ट से रवाना होकर वे जगदलपुर से दंतेवाड़ा पहुंचे। शाह बस्तर की आराध्य देवी मां दंतेश्वरी के दर्शन करेंगे। इसके बाद बस्तर पंडुम कार्यक्रम में शिरकत करेंगे। यहां लंच में बस्तर के देसी फूड्स चखेंगे। इसके अलावा सरेंडर नक्सली और नक्सलियों का एनकाउंटर करने वाले जवानों से भी मुलाकात कर सकते हैं।

ये खबर भी पढ़ें.. DSP ने हैवानियत की हदें पार कीं...रॉड से पीटा, सरकारी बंगले में रेप...

रायपुर में लेंगे हाई लेवल मीटिंग

चर्चा है कि नक्सल प्रभावित गांव के सरपंचों से भी शाह मुलाकात कर गांव के हालात जानेंगे। शाह नई सरेंडर नीति को लेकर दंतेवाड़ा के मंच से नई घोषणा भी कर सकते हैं। इससे पहले केंद्रीय गृहमंत्री शुक्रवार शाम को रायपुर पहुंचे थे। एयरपोर्ट पर सीएम विष्णुदेव साय ने उनका स्वागत किया था। शाह शनिवार को रायपुर में नक्सलियों को लेकर चलाए जा रहे अभियान की हाई लेवल मीटिंग भी लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... शिवनाथ एक्सप्रेस के AC कोच से 65 लाख के डायमंड-ज्वेलरी पार

मार्च 2026 तक नक्सलियों के खात्मे का टारगेट

उल्लेखनीय है कि केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह ने देश से नक्सलियों के खात्मे के लिए मार्च 2026 तक का टारगेट सेट किया हुआ है। यही वजह है कि छत्तीसगढ़ में पिछले कुछ समय से नक्सलियों के एनकाउंटर और उनके सरेंडर करने की गतिविधियों में तेजी आई है।

ये खबर भी पढ़ें... अमित शाह नक्सलियों के खात्मे का बनाएंगे प्लान, जवानों से मिलेंगे

 

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा | अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा | छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सल पीड़ित | Amit Shah visits Chhattisgarh today | Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh | दंतेवाड़ा न्यूज | दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी | बस्तर न्यूज | bastar naxal terror | bastar naxal news | Chhattisgarh Bastar Naxal victims

Chhattisgarh Bastar Naxal victims bastar naxal news bastar naxal terror बस्तर न्यूज दंतेवाड़ा न्यूज इन हिंदी दंतेवाड़ा न्यूज Union Home Minister Amit Shah's visit to Chhattisgarh Union Home Minister Amit Shah Amit Shah visits Chhattisgarh today छत्तीसगढ़ बस्तर नक्सल पीड़ित अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा