अमित शाह नक्सलियों के खात्मे का बनाएंगे प्लान, जवानों से मिलेंगे

केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर आए। सीएम विष्णुदेव साय ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वह शनिवार की सुबह बस्तर जाएंगे। इसके बाद रायपुर लौटकर एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हाईलेवल मीटिंग लेंगे।

author-image
Marut raj
एडिट
New Update
Amit Shah high level meeting root out Naxalites raipur  the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

Amit Shah will hold a high level meeting today to root out Naxalites : केंद्रीय गृहमंत्री अमित शाह शुक्रवार को रायपुर आए। सीएम विष्णुदेव साय ने उनका एयरपोर्ट पर स्वागत किया। वह शनिवार की सुबह बस्तर जाएंगे। यहां मां दंतेश्वरी के दर्शन करने के बाद वे बस्तर पंडुम समापन समारोह में शामिल होंगे।। इसके बाद रायपुर लौटकर एंटी नक्सल ऑपरेशन पर हाईलेवल मीटिंग लेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... MBBS स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल रहे मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना

टारगेट को पूरा करने 1 साल बचा

31 मार्च 2026 तक देश से नक्सलवाद खत्म करने की बात अमित शाह ने रायपुर में बीते साल मीटिंग में कही थी। इस टारगेट को करीब 1 साल ही बाकी है। साय सरकार बनने के बाद 350 से ज्यादा नक्सलियों का एनकाउंटर हुआ। इसलिए नक्सलवाद के खात्मे के लिए शाह का यह दौरा अहम माना जा रहा है।

ये खबर भी पढ़ें... कांग्रेसी ठेकेदार ब्लैक लिस्टेड...30 करोड़ की बैंक गारंटी जब्त

बस्तर पंडुम समापन समारोह में होंगे शामिल

दंतेवाड़ा में 3 अप्रैल से आयोजित बस्तर पंडुम का समापन अमित शाह करेंगे। यहां बस्तर के वाद्य, खान-पान, नृत्य, संगीत सभी को एक मेले में दिखाया गया है। अमित शाह बस्तर के पकवान भी चखेंगे। पंचायत चुनाव में जीतकर आए जनप्रतिनिधियों के साथ लंच के बाद नक्सल ऑपरेशन में शामिल कमांडर और जवानों से भी मिलेंगे।

ये खबर भी पढ़ें... स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम अब पंडित...होगा


नवा रायपुर के रिसॉर्ट में लेंगे बैठक

अमित शाह शनिवार शाम तक बस्तर से रायपुर वापस लौटेंगे। इसके बाद नवा रायपुर के रिसॉर्ट में बैठक लेंगे। इस बैठक में सीएम साय और प्रदेश के गृहमंत्री विजय शर्मा शामिल होंगे। एंटी नक्सल ऑपरेशन से जुड़े पुलिस, CRPF और BSF जैसे सेंट्रल फोर्स के कमांडर भी इस बैठक में मौजूद होंगे। सरकार अब तक के नक्सल ऑपरेशन का ब्योरा शाह को देगी। इस बैठक में प्रदेश में लागू की गई नई नक्सल नीति के बारे में भी गृहमंत्री को बताया जाएगा।

ये खबर भी पढ़ें... देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी

 

Tags : छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज | छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या | छत्तीसगढ़ नक्सलियों के खिलाफ अभियान | गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा | अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा | Amit Shah Chhattisgarh visit | Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit | Chhattisgarh Naxal | Campaign against Chhattisgarh Naxalites | chhattisgarh naxal area | 

गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ नक्सल समस्या अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा Campaign against Chhattisgarh Naxalites छत्तीसगढ़ नक्सलियों के खिलाफ अभियान Chhattisgarh Naxal छत्तीसगढ़ नक्सल न्यूज Amit Shah Chhattisgarh visit गृहमंत्री अमित शाह छत्तीसगढ़ दौरा Home Minister Amit Shah Chhattisgarh visit chhattisgarh naxal area