MBBS स्टूडेंट्स से लाखों रुपए वसूल रहे मेडिकल कॉलेजों पर जुर्माना

छत्तीसगढ़ प्रवेश व फीस नियामक समिति की ओर से की गई कार्रवाई। स्टूडेंट्स की ओर से की गई शिकायतें जांच में सही पाई गईं। स्टूडेंट्स से लाखों रुपए की वसूली की जा रही थी।

author-image
Marut raj
New Update
Medical colleges being fined for collecting lakhs of rupees from MBBS MDMS students the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

प्रवेश और फीस विनियामक समिति छत्तीसगढ़ ने राज्य के तीन निजी मेडिकल कॉलेजों पर 10-10 लाख रुपए का जुर्माना लगाया है। यह कार्रवाई छात्रों से ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल और मेस के नाम पर अधिक राशि लिए जाने की शिकायत सही पाए जाने पर की गई है। मेडिकल कॉलेजों को छात्रों से ली गई अधिक राशि एक महीने के अंदर 7 प्रतिशत वार्षिक ब्याज सहित छात्रों को लौटाने के निर्देश भी दिए गए हैं।

अब आसानी से बर्खास्त नहीं किए जाएंगे सरकारी अफसर, HC का बड़ा फैसला

लाखों रुपए अधिक वसूले गए

प्रवेश व फीस नियामक समिति के अध्यक्ष जस्टिस प्रभात कुमार शास्त्री के अनुसार शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस,जुनवानी भिलाई, बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मोवा रायपुर एवं रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भानसोज, गोढ़ी रायपुर में एमबीबीएस, एमडीएमएस पाठ्यक्रमों के संचालन में ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल एवं मेस के नाम पर अत्यधिक राशि प्रत्येक छात्र से लिए जाने की शिकायत मिली थी।

देशी और विदेशी शराब आज से एक ही दुकान पर मिला करेगी 

जांच में शिकायत सही पाई गई है। जस्टिस प्रभात कुमार शास्त्री के अनुसार तीनों निजी मेडिकल कॉलेजों को जुर्माने की राशि शासन के पक्ष में एक माह के भीतर जमा करने कहा गया है। यदि एक माह के भीतर राशि जमा न की जाए तो शासन को तीनों ही मेडिकल कॉलेजों की मान्यता निरस्त करने की अनुशंसा भी की गई है।

PCC चीफ को नक्सलियों से शांति वार्ता में दिखा सरकार का प्रोपेगेंडा

जस्टिस शास्त्री के अनुसार तीनों निजी मेडिकल कॉलेजों खाते के विवरण आदि की जानकारी प्राप्त करने के पश्चात् समिति ने शिकायत को सही पाया। तीनों ही कॉलेज ट्रांसपोर्ट, हॉस्टल एवं मेस न लाभ-न हानि  के रूप में ही संचालित कर सकते हैं, यानी वास्तविक खर्च ही ले सकते हैं, लेकिन उनकी ओर से मनमानी राशि छात्रों से ली जा रही है।

Weather Update : ताबड़तोड़ बारिश को लेकर ऑरेंज अलर्ट जारी, अंधड़ चलेगी

श्री शंकराचार्य इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस जुनवानी भिलाई द्वारा ट्रांसपोर्टेशन मद में 2.50 लाख रुपए की राशि ली जा रही है, जबकि वास्तविक राशि 4,635 रुपए है।

इसी तरह हॉस्टल मद में 2.46 लाख रुपए की राशि ली जा रही है, जबकि वास्तविक राशि 53,337 रुपए है। मेस चार्ज के रूप में 56,700 रुपए की राशि ली जा रही है, जबकि वास्तविक राशि 51,015 रुपए है। इस तरह छात्र से 4 लाख 43 हजार 713 रुपए अधिक लिए गए।

बालाजी इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस मोवा रायपुर द्वारा तीनों मद में 5.50 लाख रुपए राशि ली जा रही है, जबकि ट्रांसपोर्टेशन मद में वास्तविक राशि 13,719 रुपए, वास्तविक राशि 50,583 रुपए और मेस चार्ज की वास्तविक राशि 27,476 रुपए है। इस प्रकार 4 लाख 58 हजार 222 रुपए अधिक छात्रों से लिए गए।

रायपुर इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंस भानसोज, गोढ़ी रायपुर द्वारा तीनों मद में 5.50 लाख रुपए की राशि ली जा रही है, जबकि ट्रांसपोर्टेशन मद में वास्तविक राशि 13,384 रुपए, वास्तविक राशि 37,748 रुपए और मेस चार्ज की वास्तविक राशि 45,275 रुपए है। इस प्रकार 4 लाख 53 हजार 593 रुपए अधिक राशि छात्रों से लिए गए।

 

Tags : MBBS | प्राइवेट मेडिकल कॉलेज | छत्तीसगढ़ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस | Chhattisgarh Private Medical College Fee | CG News | cg news hindi | cg news in hindi | cg news live | cg news live news | cg news today | Raipur News | Bhilai News | Durg-Bhilai News 

Raipur News CG News Bhilai News Durg-Bhilai News MBBS एमबीबीएस cg news in hindi प्राइवेट मेडिकल कॉलेज cg news hindi Chhattisgarh Private Medical College Fee छत्तीसगढ़ प्राइवेट मेडिकल कॉलेज फीस cg news today cg news live news cg news live