स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम अब पंडित...होगा
छत्तीसगढ़ में मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 2017 में बीजेपी सरकार ने की थी। उस समय इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना नाम दिया गया था।
Name of Swami Atmanand Meritorious Student Incentive Scheme changed : छत्तीसगढ़ सरकार ने टॉपर्स के लिए चल रही छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदल दिया है। अब इसका नाम स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की जगह पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना होगा।
इस योजना के तहत हर साल कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को सम्मानित किया जाता है। हालांकि, नाम बदलने की प्रक्रिया लंबित रहने के कारण पिछले साल के टॉपर्स को अब तक सम्मान नहीं मिल पाया है। अब सरकार ने स्पष्ट कर दिया है कि जल्द ही टॉपर्स का सम्मान समारोह आयोजित किया जाएगा।
उल्लेखनीय है कि छत्तीसगढ़ में इस योजना की शुरुआत 2017 में बीजेपी सरकार ने की थी। उस समय इसे पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना नाम दिया गया था। साल 2019 में कांग्रेस सरकार ने इसका नाम बदलकर स्वामी आत्मानंद मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना कर दिया था।
10वीं और 12वीं के टॉपर्स को मिलते हैं डेढ़-डेढ़ लाख रुपए
उल्लेखनीय है कि इस योजना के तहत छत्तीसगढ़ माध्यमिक शिक्षा मंडल की तरफ से हर साल 10वीं और 12वीं की मेरिट सूची में शामिल मेधावी विद्यार्थियों को सम्मानित किया जाता है। टॉपर्स को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है। पिछले साल कक्षा 10वीं में रिकॉर्ड 73 विद्यार्थी और कक्षा 12वीं में 23 विद्यार्थी टॉप टेन सूची में शामिल हुए थे।
छत्तीसगढ़ सरकार ने टॉपर्स के लिए चल रही छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम क्यों बदला ?
छत्तीसगढ़ सरकार ने छात्र प्रोत्साहन योजना का नाम बदलकर "पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना" रख दिया है। इसका कारण योजना के नाम में बदलाव की प्रक्रिया थी, जिसके चलते पिछले साल के टॉपर्स को सम्मान नहीं मिल पाया था।
इस योजना के तहत टॉपर्स को क्या पुरस्कार मिलता है ?
इस योजना के तहत कक्षा 10वीं और 12वीं के टॉपर्स को डेढ़-डेढ़ लाख रुपए की प्रोत्साहन राशि दी जाती है।
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की शुरुआत कब हुई थी और किस सरकार ने की थी ?
पंडित दीनदयाल उपाध्याय मेधावी छात्र प्रोत्साहन योजना की शुरुआत 2017 में बीजेपी सरकार ने की थी।
स्वामी आत्मानंद योजना | स्वामी आत्मानंद स्कूल | स्वामी आत्मानंद इंग्लिश मीडियम स्कूल | Chhattisgarh Swami Atmanand School | Swami Atmanand English Medium School | Swami Atmanand School |