केंद्रीय मंत्री मांडविया रायपुर आए, बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे

मांडविया के अलावा तीन केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सावित्री ठाकुर और जाधव प्रताप राव भी अलग- अलग जगहों पर छत्तीसगढ़ में बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

Advertisment
author-image
Marut raj
New Update
Union Minister Mansukh Mandaviya BJP Budget Dialogue Program Chhattisgarh the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर. केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होने के लिए रायपुर आ गए हैं। उल्लेखनीय है कि आज यानी 27 जुलाई को मांडविया के अलावा तीन केंद्रीय राज्य मंत्री तोखन साहू, सावित्री ठाकुर और जाधव प्रताप राव भी अलग- अलग जगहों पर प्रदेश में बीजेपी के बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे।

बजट की खूबियां बताएंगे

एयरपोर्ट पर मीडिया से चर्चा में केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया ने कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नेतृत्व में तीसरी बार जनता का आशीर्वाद मिला है। तीसरे कार्यकाल का पहला बजट आया है। यह बजट गरीबों को सहायता देने, MSME को बढ़ावा देने वाला और देश की आर्थिक गतिविधियों को बढ़ाने वाला है। 

केंद्रीय श्रम एवं रोजगार और युवा कार्यक्रम एवं खेल मंत्री मनसुख मांडविया भाजपा प्रदेश कार्यालय, कुशाभाऊ ठाकरे परिसर में दोपहर ढाई बजे बजट संवाद कार्यक्रम में शामिल होंगे। रायपुर एयरपोर्ट पर बीजेपी प्रदेश अध्यक्ष किरण देव, मंत्री रामविचार नेताम, लखनलाल देवांगन और विधायक गण समेत अन्य नेताओं ने उनका स्वागत किया।

केंद्रीय मंत्री मनसुख मांडविया प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बीजेपी बजट संवाद कार्यक्रम छत्तीसगढ़