वंदे भारत स्लीपर ट्रेन देगी प्लेन जैसी सुविधाएं, जानिए क्या है खास...

वंदे भारत ट्रेन अब स्लीपर कोच की सुविधा देने जा रही है। यह ट्रेन जल्द ही छत्तीसगढ़ की रेल पटरियों पर भी दौड़ेंगी। इसे लेकर रेलवे विभाग ने जानकारी दी है।

Advertisment
author-image
Kanak Durga Jha
एडिट
New Update
Vande Bharat sleeper train provide plane like facilities
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

वंदे भारत ट्रेन अब स्लीपर कोच की सुविधा देने जा रही है। यह ट्रेन जल्द ही छत्तीसगढ़ की रेल पटरियों पर भी दौड़ेंगी। इसे लेकर रेलवे विभाग ने जानकारी दी है। वंदे भारत की टिकट महंगी होने के कारण कई लाेग वंदे भारत ट्रेन में यात्रा नहीं कर पाते थे। लेकिन अब स्लीपर कोच की सुविधा मिलने से कई लोग ट्रेन से सफर कर पाएंगे।

पहले बिलासपुर से नागपुर के बीच वंदे भारत ट्रेन 16 कोच के साथ शुरू हुई थी, जिसमें से 8 कोच कम करने पड़े हैं। क्योंकि, यात्रियों की आवाजाही बहुत कम थी। ऐसे में अब रेल मंत्रालय लंबी दूरी की स्लीपर कोच वंदेभारत ट्रेन चलाने के प्लान पर आगे बढ़ रहा है। स्लीपर कोच बेंगलुरु में तैयार किए जा रहे हैं।

मिलेगी यह सुविधाएं

रेल मंत्री अश्वनी वैष्णव ने रविवार को बेंगलुरु कारखाना में जायजा लेते हुए जारी बयान में कहा कि वंदे भारत ट्रेन की तरह वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों के कोच भी स्वदेशी तकनीक से किए जा रहे है। वंदे जिसमें पैसेंजर सेफ्टी के साथ लोको पायलट और अटेंडेट्स के लिए अच्छी सुविधाएं होंगी। साथ ही, यह ट्रेन टक्कर रोधी कवच प्रणाली से लैस है। वंदे भारत स्लीपर ट्रेन की डिजाइन और इंटीरियर काफी आकर्षक हैं।

यात्री सुविधाएं जैसे इस ट्रेन में यूएसबी चार्जिंग, रीडिंग लाइट, ट्रेन के अंदर एनाउंसमेंट सिस्टम और विजुअल इन्फॉर्मेशन प्रणाली, इनसाइड डिस्प्ले पैनल और सिक्योरिटी कैमरे व मॉड्यूलर पैंट्री की सुविधा रहेगी। दिव्यांग यात्रियों के लिए विशेष बर्थ और शौचालय की व्यवस्था रहेगी। फर्स्ट एसी कोच में गर्म पानी के शॉवर की सुविधा मिलेगी।

रेल मंत्री का बड़ा दावा

वंदे भारत स्लीपर ट्रेनों को लंबे रेल रूट्स पर चलाने का ट्रायल जल्द होने का दावा रेल मंत्री ने किया है। उन्होंने बेंगलूरु में उत्पादन इकाई में कार्यरत कर्मचारियों से भी बातचीत की। ऑस्टेनिटिक स्टेनलेस स्टील ट्रेनसेट, स्वचालित बाहरी यात्री दरवाजे, सेंसर आधारित इंटर कम्युनिकेशन डोर, सामान रखने के लिए बड़ा लगेज रूम जैसे सुविधाओं वाले कोच होंगे। ट्रेन के स्पीड की क्षमता 160 किलोमीटर प्रति घंटे हो सकती है।

The Sootr Links

छत्तीसगढ़ की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

मध्य प्रदेश की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

देश दुनिया की खबरों के लिए यहां क्लिक करें

रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए यहां क्लिक करें

Vande Bharat sleeper train in chhattisgarh Vande Bharat sleeper train in raipur Vande Bharat sleeper train news CG Railway cg railways वंदे भारत स्लीपर ट्रेन Vande Bharat sleeper train cg railway update