IND-PAK के बीच के बीच युद्ध... विजय के लिए किया मां बंगलामुखी का पाठ

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध तनाव के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय सेना की सुरक्षा और विजय के लिए कामना को लेकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन किए जा रहे हैं।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
War between India Pakistan Maa Banglamukhis mantra recited victory
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00

भारत-पाकिस्तान के बीच बढ़ते युद्ध तनाव के बीच छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में भारतीय सेना की सुरक्षा और विजय के लिए कामना को लेकर विशेष धार्मिक अनुष्ठान के आयोजन किए जा रहे हैं। स्थानीय नागरिकों और स्वयंसेवी संगठनों ने मिलकर आज खम्हारडीह स्थित सुरेश्वर महादेव मंदिर में बंगलामुखी माता का हवन किया। सभी ने मंत्रोच्चारण के साथ माता से प्रार्थना की है कि इस हवन-पूजन की ऊर्जा हिंद सेना को मिले और पाकिस्तान को करारा जवाब मिले।

ये खबर भी पढ़िए...ऑपरेशन सिंदूर : रायपुर की मुस्लिम लड़की का देश विरोधी पोस्ट, मचा बवाल

शत्रुओं को परास्त करने के लिए मां बंगलामुखी का पाठ किया जाता है

मंदिर के पुजारी डॉ स्वामी राजेश्वरानन्द ने बताया कि सेना को बल प्राप्त हो, इसके लिए बंगलामुखी माता का हवन किया जा रहा है. इसमें ब्रह्मास्त्र विद्या होती है। शत्रुओं को परास्त करने मंत्र होता है। इसके साथ जल, थल और वायु सेना की ताकत       और प्रोत्साहन के लिए नियमित आदित्य विजय श्रोत का पाठ कर रहे हैं, जो भगवान श्री राम ने श्री लंका में विजय के लिए किया था।

ये खबर भी पढ़िए...मां के सामने नन्हे बच्चे ने तोड़ दिया दम... तालाब में डूबा इकलौता बेटा

विजय के लिए मांगा आशीर्वाद

बंगलामुखी हवन-पूजन में लोगों ने राष्ट्रध्वज तिरंगे को सम्मानपूर्वक प्रदर्शित करते हुए माता से सेना के लिए आशीर्वाद मांगा है। साथ ही सभी देशभक्ति के भाव से ओतप्रोत होकर ‘वंदे मातरम्’ और ‘भारत माता की जय’ के नारे लगाए। हवन कुंड के सामने दीप जलाकर और मंत्रोच्चारण के साथ लोगों ने सेना की रक्षा और राष्ट्र की अखंडता के लिए प्रार्थना की है।

ये खबर भी पढ़िए...ऑपरेशन सिंदूर : पाकिस्तान फैला रहा अफवाह, पुलिस ने लोगों से की अपील...

ये खबर भी पढ़िए...जम्मू एयरपोर्ट पर आतंकी हमला... रायपुर में हाई अलर्ट जारी

भारत-पाकिस्तान युद्ध | आतंकी हमला | pakistan | terrorist attack | Jammu and Kashmir terrorist attack | Terrorist attack in Kashmir

Jammu and Kashmir terrorist attack Terrorist attack in Kashmir pakistan पाकिस्तान terrorist attack भारत-पाकिस्तान आतंकी हमला भारत-पाकिस्तान युद्ध