मौसम विभाग की भविष्यवाणी.... अगले 5 दिनों तक जमकर बरसेंगे बादल

छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather department forecast heavy rain for five days
Listen to this article
0.75x1x1.5x
00:00/ 00:00
छत्तीसगढ़ में मानसून ने एक बार फिर रफ्तार पकड़ ली है। मौसम विभाग ने आगामी दिनों में प्रदेश के अधिकांश हिस्सों में बारिश की संभावना जताई है। विशेषकर सरगुजा संभाग में भारी वर्षा को लेकर अलर्ट जारी किया गया है। वहीं, दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में बारिश की रफ्तार कुछ समय के लिए धीमी पड़ सकती है, लेकिन इसके बाद दोबारा वर्षा की गतिविधियां तेज होने की संभावना है। वज्रपात और गरज-चमक की भी चेतावनी दी गई है।

अगले 5 दिन तक बारिश का अलर्ट

मौसम विभाग के मुताबिक, आगामी 5 दिन तक छत्तीसगढ़ के अधिकतर इलाकों में बारिश होने की प्रबल संभावना है। वहीं, सरगुजा संभाग में एक-दो स्थानों पर भारी बारिश भी हो सकती है, जिससे निचले क्षेत्रों में जलभराव की स्थिति बन सकती है। अगले तीन दिन तक दक्षिण और मध्य छत्तीसगढ़ में वर्षा की तीव्रता में थोड़ी कमी आने की संभावना है। लेकिन, इसके बाद दोबारा बारिश की गति तेज होगी, जिससे फसलों और जलस्रोतों को लाभ मिल सकता है।

बीते 24 घंटों में यहां हुई बारिश

पिछले 24 घंटों के दौरान सरगुजा और बिलासपुर संभागों में कुछ स्थानों पर भारी वर्षा हुई। सबसे अधिक वर्षा प्रतापपुर में 9 सेमी दर्ज की गई, इसके बाद दर्री (7), प्रेमनगर और बेलगहना (6-6), कुसमी, राजिम, सूरजपुर समेत कई जगहों पर 4 से 5 सेमी वर्षा दर्ज की गई। कुल मिलाकर 60 से अधिक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा हुई।
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट

thesootr links

मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
द सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

यह भी पढ़ें...छत्तीसगढ़ में अब खेती की जमीन पर बन सकेंगे तीन मंजिला मकान, राज्य सरकार की नई पहल

छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ में मौसम विभाग की फिर चेतावनी मौसम विभाग Weather Updates Weather Update Today imd weather update Chhattisgarh weather update today Chhattisgarh weather update CG Weather Update CG Today Weather Update Weather update
Advertisment