/sootr/media/media_files/2025/04/20/pqTeQfoyT8bMWlopPCT5.jpg)
Chhattisgarh Weather Update : छत्तीसगढ़ में एक तरफ पारा चढ़ रहा है तो दूसरी तरफ कई जगहों में हल्की बौछारें भी पड़ रही है। मौसम विभाग ने बताया है कि राज्य के कुछ हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हुई, और अगले कुछ दिनों तक यही ट्रेंड जारी रहने की संभावना है। साथ ही अधिकतम तापमान में 2 से 3 डिग्री की बढ़ोतरी भी देखने को मिल सकती है। पिछले 24 घंटे की बात करें तो राजधानी रायपुर में सबसे अधिक तापमान 41.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया, जो सामान्य से 1.8 डिग्री ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़िए....नक्सली हिड़मा का जमीन के अंदर सीक्रेट बंकर...12 ठिकाने मिले
छाए रहेंगे बादल
दूसरी तरफ रायगढ़, सक्ति, सारंगढ़-बिलाईगढ़, बलौदा बाजार और बेमेतरा जिले में तेज हवाएं चली। सबसे कम न्यूनतम तापमान 22.0 डिग्री अंबिकापुर और जगदलपुर में दर्ज किया गया। मौसम विभाग के अनुसार, 20 अप्रैल को रायपुर में आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर/शाम को आंशिक रूप से बादल छा सकते हैं। रायपुर शहर के लिए 20 अप्रैल का पूर्वानुमान यह है कि आसमान साफ रहेगा, लेकिन दोपहर या शाम को हल्के बादल छा सकते हैं। अधिकतम तापमान 42 डिग्री और न्यूनतम तापमान 27 डिग्री के आसपास रहने की संभावना जताई गई है।
ये खबर भी पढ़िए....500 रुपए में लड़कियों की बुकिंग... कपल भी रंगरेलियां मनाते पकड़े
FAQ
ये खबर भी पढ़िए....
शादी के तीसरे दिन दुल्हन ने लगाई फांसी,भाई से कहा था-शादी नहीं करना...
किसानों को नहीं मिल रहा है PM फसल बीमा योजना का लाभ, मनमानी का आरोप
CG Weather Update | Chhattisgarh weather update today | Weather Update Today | Weather Updates | छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी | मौसम विभाग न्यूज