दक्षिण-पश्चिम मानसून ने आखिरकार छत्तीसगढ़ में दस्तक दे दी है और इसके साथ ही राज्य में मानसूनी बारिश की शुरुआत भी हो चुकी है। मौसम में बड़ा बदलाव देखा जा रहा है और कई जिलों में हल्की से मध्यम बारिश का सिलसिला शुरू हो गया है। मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में अंधड़, वज्रपात और कुछ जगहों पर भारी बारिश की चेतावनी जारी की है।
ये खबर भी पढ़िए...Weekend Horoscope: इन राशियों पर बरसेगी मां लक्ष्मी की विशेष कृपा, तो इन्हें मिलेगी खुशखबरी
बंगाल की खाड़ी से सक्रिय हुआ सिस्टम बरसाएगा पानी
उत्तर-पश्चिम बंगाल की खाड़ी में बना निम्न दबाव का क्षेत्र ओडिशा तट से सटा हुआ है। इससे जुड़ा ऊपरी हवा का चक्रवात 7.6 किमी की ऊंचाई तक सक्रिय है और दक्षिण की ओर झुका हुआ है। मौसम विभाग का मानना है कि यह सिस्टम धीरे-धीरे उत्तरी दिशा में बढ़ते हुए और अधिक प्रभावी हो सकता है और आने वाले दिनों में ‘डिप्रेशन’ का रूप ले सकता है, जिससे बारिश की तीव्रता और बढ़ेगी।
ये खबर भी पढ़िए...फिर पैसे ही पैसे होंगे... कहकर लूट लिए करोड़ों, आरोपी फरार
29-30 मई को भारी बारिश की चेतावनी
मौसम वैज्ञानिक एच.पी. चंद्रा के अनुसार, 29 और 30 मई को राज्य के कई हिस्सों में गरज-चमक के साथ हल्की से मध्यम बारिश हो सकती है, वहीं कुछ जगहों पर भारी बारिश का भी अनुमान है। साथ ही 40-50 किमी/घंटा की रफ्तार से तेज हवाएं चलने की संभावना है। इसके बाद बारिश में थोड़ी कमी आ सकती है और अधिकतम तापमान में 2 से 4 डिग्री सेल्सियस तक बढ़ोतरी देखी जा सकती है।
ये खबर भी पढ़िए...रिएजेंट्स ही नहीं, फिर डेढ़ करोड़ लोगों का कर दिए जांच, सिकल सेल को लेकर छत्तीसगढ़ का हाल
इस बार ज्यादा बारिश की उम्मीद
मौसम वैज्ञानी सुनील गुप्ता के मुताबिक, इस बार मानसून की रफ्तार काफी तेज है. देश के 40% हिस्से को मानसून कवर कर चुका है. छत्तीसगढ़ में इस बार औसत से ज्यादा बारिश होने की संभावना है। बुधवार को पूरे प्रदेश में 1540 मिमी बारिश दर्ज की गई, जो सामान्य से कहीं ज्यादा है।
ये खबर भी पढ़िए...नक्सल ऑपरेशन में शानदार प्रदर्शन: 295 पुलिसकर्मियों को 'आउट ऑफ टर्न प्रमोशन'
Weather update | CG Today Weather Update | CG Weather Update | Chhattisgarh weather update | Chhattisgarh weather update today | imd weather update | Weather Update Today | Weather Updates