/sootr/media/media_files/2025/07/31/weather-update-rain-intensity-will-decrease-chhattisgarh-districts-2025-07-31-07-21-13.jpg)
छत्तीसगढ़ में मौसम में बड़ा बदलाव देखने को मिलेगा। 31 जुलाई से तेज रफ्तार पकड़े हुए मानसून की रफ्तार की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। गुरुवार से प्रदेश में बारिश की स्थिति में बदलाव देखने को मिल सकता है। मौसम विभाग ने कुछ जिलों में मध्यम से भारी वर्षा होने की संभावना जताई है। बारिश की रफ्तार धीमी पड़ने से लोगों को राहत मिल सकती है।
Weather Update : वज्रपात के साथ होगी धमाकेदार बारिश, अलर्ट जारी
बारिश की तीव्रता में आएगी कमी
आज यानी गुरुवार 31 जुलाई से छत्तीसगढ़ में बारिश की तीव्रता में कमी आने की संभावना है। दुर्ग और बिलासपुर संभागों में एक दो जगह पर मध्यम से भारी बारिश होने की संभावना मौसम विभाग ने जताई है। वहीं राजधानी रायपुर में मौसम के साथ कुछ जगहों पर बारिश हो सकती है। मौसम विभाग के अनुसार, सूरजपुर, बलरामपुर, मुंगेली, बेमेतरा, कबीरधाम, खैरागढ़- छुईखदान-गंडाई, सुकमा, कांकेर, बीजापुर और नारायणपुर में मध्यम से भारी होने की संभावना है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में भारी बारिश की चेतावनी, कई जिलों में अलर्ट जारी
यहां बना हुआ है सिस्टम
मौसम वैज्ञानिकों के अनुसार, ट्रफ लाइन उत्तर-पूर्वी अरब सागर से होते हुए दक्षिण बांग्लादेश तक फैली है। यह लाइन गुजरात, मध्यप्रदेश, झारखंड, उत्तरी छत्तीसगढ़ और गंगेटिक पश्चिम बंगाल से गुजर रही है। यह प्रणाली समुद्र तल से 3.1 किलोमीटर की ऊंचाई पर सक्रिय है। लंबी दूरी पर बन रही इन दो प्रणालियों के प्रभाव से 2-3 दिनों तक प्रदेश में अनेक स्थानों पर हल्की से मध्यम वर्षा जारी रहने की संभावना है।
CG Weather Update: छत्तीसगढ़ में अगले चार दिन होगी भारी बारिश,24 जिलों में यलो अलर्ट जारी
दो जिलों में भारी बारिश की संभावना
वहीं एक से दो जिलों में भारी बारिश की संभावना जताई गई है। वहीं अन्य जगहों पर हल्की बारिश दर्ज की जा सकती है। प्रदेश में मानसून बारिश का दौर जारी है, लेकिन 31 जुलाई के बाद से राहत मिलने की उम्मीद है। मौसम विभाग ने लोगों से बारिश के दौरान सतर्क रहने और चेतावनियों का पालने करने की सलाह दी है। राजधानी रायपुर में आसमान में हल्के बादल छाए रहेंगे और बारिश भी हो सकती है। वहीं तापमान 24 से 27 डिग्री सेल्सियस के बीच रहने की संभावना जताई गई है।
CG Weather update : छत्तीसगढ़ में पिछले 24 घंटों में भारी बारिश, बलरामपुर में रिकॉर्ड 200 मिमी वर्षा
FAQ
thesootr links
- मध्य प्रदेश की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- छत्तीसगढ़ की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- राजस्थान की खबरें पढ़ने यहां क्लिक करें
- रोचक वेब स्टोरीज देखने के लिए करें क्लिक
- एजुकेशन की खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें
- निशुल्क वैवाहिक विज्ञापन और क्लासिफाइड देखने के लिए क्लिक करें
द सूत्र कीt खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें
अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃 🤝💬👩👦👨👩👧👧
weather update news | Weather Updates | Weather Update Today | imd weather update | Chhattisgarh weather update today | Chhattisgarh weather update | CG Weather Update | CG Today Weather Update