Weather Update : पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म, अब पड़ेगी भीषण गर्मी

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण और उत्तर से ठंडी हवा आने की वजह से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है।

author-image
Kanak Durga Jha
New Update
Weather Update western disturbance effect over severe heat the sootr
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण और उत्तर से ठंडी हवा आने की वजह से अधिकतम तापमान 24 घंटे में चार डिग्री लुढ़क गया। मंगलवार को अधिकतम तापमान 36.2 डिग्री था जो कि बुधवार को 32.3 डिग्री रहा। तेज और गर्मी से परेशान लोगों को राहत मिली लेकिन 7 मार्च से फिर से तापमान में बढ़ोत्तरी होने का अनुमान मौसम विभाग ने जताया है। फरवरी के बाद मार्च में भी पश्चिमी विक्षोभ का असर मौसम पर पड़ा। शुरुआत के चार दिन मार्च में अच्छी गर्मी महसूस हुई।

ये खबर भी पढ़िए....NIT के दो स्टूडेंट्स को Google ने ऑफर किया 58 लाख का पैकेज

बदलने लगा मौसम

इसमें तीन दिन तो पारा 36 डिग्री सेल्सियस या उससे ज्यादा ही रहा। मार्च शुरू हुआ तो पहले ही दिन पारा 36.4 डिग्री दर्ज हुआ। लेकिन विक्षोभ के असर से हर दिन कम होने लगा। 2 मार्च को 36 डिग्री, 3 मार्च को 35.4 डिग्री दर्ज हुआ। 4 मार्च को 36.2 डिग्री रिकॉर्ड हुआ।

ये खबर भी पढ़िए....Holi Special Train: हाेली में चलेगी स्पेशल ट्रेन,टिकटों की बुकिंग शुरू

विक्षोभ के असर से मंगलवार को शाम से ही मौसम बदलने लगा। शाम को तेज हवा चलती रही। वहीं बुधवार की सुबह भी तेज ठंडी हवा चलती रही। धीरे-धीरे तापमान में वृद्धि होती गई, लेकिन हवा में ठंडक होने के कारण अधिकतम तापमान 32.3 डिग्री सेल्सियस से ज्यादा नहीं बढ़ सका। 

ये खबर भी पढ़िए....डिप्टी कलेक्टर होंगे गिरफ्तार... 324 करोड़ रुपए का घोटाला

आज भी रहेगा पश्चिमी विक्षोभ का असर

मौसम विभाग के अनुसार पश्चिमी विक्षोभ का असर खत्म होने के कारण और उत्तर से ठंडी हवा आने की वजह से प्रदेश में न्यूनतम तापमान में मामूली गिरावट होने की संभावना है। वहीं अधिकतम तापमान में भी हल्की गिरावट हो सकती है। गुरुवार को मौसम शुष्क रहने की संभावना है। वहीं, 7 मार्च से न्यूनतम और अधिकतम तापमान में वृद्धि होने की संभावना बन रही है। 

ये खबर भी पढ़िए....CG Breaking : बेकाबू होकर पलटी ट्रैक्टर... 3 लोगों की मौत

मौसम विभाग Chhattisgarh weather update Weather update छत्तीसगढ़ मौसम विभाग की चेतावनी छत्तीसगढ़ मौसम विभाग छत्तीसगढ़ मौसम विभाग ने जारी किया अलर्ट Weather Updates Weather Update Today imd weather update CG Weather Update Chhattisgarh weather update today CG Today Weather Update