स्वास्थ्य विभाग के घोटालों की फाइल खोली तो आया पुलिस का नोटिस,शिकायत में कहा नेताजी की छवि खराब हो रही

छत्तीसगढ़ में लगता है कि सोशल मीडिया पर भी सेंसरशिप लग गई है। स्वास्थ्य विभाग में तो कम से कम ऐसा ही नजर आ रहा है। एक पत्रकार ने स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन में हो रहे घोटालों की पोल खोली तो उनके पास पुलिस का नोटिस पहुंच गया।

author-image
Arun Tiwari
New Update
police notice was received, in the complaint it was said that Netaji's image is being tarnished
Listen to this article
0.75x 1x 1.5x
00:00 / 00:00

रायपुर : छत्तीसगढ़ में लगता है कि सोशल मीडिया पर भी सेंसरशिप लग गई है। स्वास्थ्य विभाग में तो कम से कम ऐसा ही नजर आ रहा है। एक पत्रकार ने स्वास्थ्य विभाग और मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन में हो रहे घोटालों की पोल खोली तो उनके पास पुलिस का नोटिस पहुंच गया।

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के करीबी ने चिरमिरी थाने में शिकायत की। इस शिकायत में कहा गया कि इन खबरों से नेताजी की छवि खराब हो रही है। साथ ही ये कहा कि मंत्रीजी से बिना पूछे उनकी फोटो छाप दी गई। पुलिस ने तीन दिन में थाने आकर स्पष्टीकरण देने को कहा है। 

ये खबर भी पढ़ें... स्वास्थ्य विभाग का नया कारनामा, गणित से फार्मेसी करने वाले युवा किए अपात्र

यह है मामला : 

छत्तीसगढ़ में जनहित का मुद्दा उठाने वाले पत्रकार पर कानूनी कार्रवाई की जा रही है। छत्तीसगढ़ मेडिकल सर्विसेज कॉरपोरेशन में हुए लगभग 2000 करोड़ के घोटाले का खुलासा करने और इसे लेकर लगातार खबर प्रकाशित करने वाले पत्रकार देवेंद्र गुप्ता इस बार स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल के निशाने पर आ गए हैं। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में युवाओं के लिए सुनहरा अवसर, लोक स्वास्थ्य विभाग में फार्मासिस्ट ग्रेड-2 की भर्ती, जल्द करें ऑनलाइन आवेदन

देवेंद्र गुप्ता ने सोशल मीडिया पर स्वास्थ्य विभाग के घोटालों की पोल खोली थी। इसमें स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल की भूमिका पर भी सवाल उठाए थे। छत्तीसगढ़ के चिरमिरी थाना पुलिस ने धारा 179 के तहत नोटिस भेज दिया। स्वास्थ्य मंत्री के खास सिपहसालार और सीजीएमएससी में ठेकेदार ने पुलिस को शिकायती पत्र सौंपा।

 इस शिकायती पत्र के मिलते ही पुलिस ने आनन फानन में देवेंद्र गुप्ता को नोटिस भेज कर तीन दिन में तलब करने का फरमान सुना दिया। स्वास्थ्य विभाग के भ्रष्टाचार से जुड़ी खबरों को पत्रकार देवेंद्र भी ग्रामीण पत्रिका ग्राम क्रांति, समाचार पोर्टल राम राज में निरंतर प्रकाशित करते है साथ ही अपने व्यक्तिगत सोशल मीडिया अकाउंट में भी पोस्ट करते हैं। इसको उन्होंने अपनी निजी राय बताया है। 

ये खबर भी पढ़ें... छत्तीसगढ़ में कोरोना से पहली मौत: बुजुर्ग महिला ने तोड़ा दम, स्वास्थ्य विभाग सतर्क


यह लिखा है शिकायती पत्र में : 

स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी को सिर्फ कमीशन से मतलब है,अयोग्य मंत्री निरंकुश अफसर हैं- यह पोस्ट में टैग किया गया
स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी की बेईमानी का अंत होते नहीं दिखता,उन्होंने अपने अधीन मेडिकल सर्विसेस कार्पोरेशन के माध्यम से लूट का नया कीर्तिमान रच डाला है। यह लिखा गया है। 

ये खबर भी पढ़ें... Madhya Pradesh के जबलपुर में स्वास्थ्य विभाग का कारनामा | 30 लाख के फर्जी बिल पास कराने की कोशिश

यह भी लिखा गया है कि 50 करोड़ के फर्जी टेंडर से काम किया है। 
क्या आपने माननीय मंत्रीजी की फोटो का उपयोग सहमति या असहमति से किया है। 
इन खबरों से आम जनता के मन में नकारात्मक भाव उत्पन्न हो रहे हैं। इनके संबंध में कोई प्रमाण नहीं है। नेताजी को कूट रचित दस्तावेजों से बदनाम किया जा रहा है।

छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग | छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री | Chhattisgarh Health Department | Shyam Bihari Jaiswal | CG News

thesootr links

 सूत्र की खबरें आपको कैसी लगती हैं? Google my Business पर हमें कमेंट के साथ रिव्यू दें। कमेंट करने के लिए इसी लिंक पर क्लिक करें

अगर आपको ये खबर अच्छी लगी हो तो 👉 दूसरे ग्रुप्स, 🤝दोस्तों, परिवारजनों के साथ शेयर करें📢🔃🤝💬👩‍👦👨‍👩‍👧‍👧

CG News Chhattisgarh Health Department Shyam Bihari Jaiswal छत्तीसगढ़ के स्वास्थ्य मंत्री स्वास्थ्य मंत्री श्याम बिहारी जायसवाल छत्तीसगढ़ स्वास्थ्य विभाग